Movie prime

शीतकालीन अवकाश खत्म होते ही वकीलों का कार्य बहिष्कार, दो शनिवार को कार्य दिवस किये जाने का विरोध

 

RNE Network.

महीने में दो शनिवार को अदालतों में कार्य दिवस किये जाने के सुझाव के विरोध में अधिवक्ता उतर आए है और उन्होंने आंदोलन की घोषणा कर दी है। 
ad211

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोशिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन ने हाईकोर्ट प्रशासन के प्रत्येक माह के दो शनिवार को कार्य दिवस किये जाने का विरोध किया है। साथ ही शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के दिन 5 जनवरी को हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में न्यायिक कार्यों में स्वेच्छिक उपस्थिति नहीं देने की घोषणा की है।

FROM AROUND THE WEB