डोटासरा व चौधरी के बीच लंबी बातचीत, बदलाव की स्क्रिप्ट
RNE Special.
राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति इस समय बेहद गर्मायी हुई है। 45 नये जिलाध्यक्ष बन गये, 5 बाकी है। वहीं प्रदेश कांग्रेस नेतृत्त्व को भी लेकर अब आलाकमान के स्तर पर निर्णय होना है। अध्यक्ष बदला जायेगा या नहीं, यह तो आलाकमान पर निर्भर है। मगर प्रदेश कांग्रेस की टीम नई होगी, यह तय है।

इन राजनीतिक परिस्थियों के मध्य कल जयपुर में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के सरकारी आवास पर अचानक हरीश चौधरी उनसे मिलने पहुंचे। चौधरी बाड़मेर के दिग्गज नेता होने के साथ आलाकमान के भी विश्वसनीय है। वे अभी मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भी है। राहुल गांधी के भी नजदीकी है।
हरीश चौधरी व गोविंद डोटासरा के मध्य यह लंबी मुलाकात हुई, तो कई राजनीतिक कयासों ने जन्म ले लिया। हालांकि दोनों नेताओं की तरफ से इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया, मगर जाहिर है अकेले दो नेता मिले तो बात तो राजनीति की ही होती है। इस मुलाकात को सांगठनिक बदलाव की प्रक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। क्या बातें तय हुई, किस तरह के निर्णय लिए गए, इसका खुलासा तो आने वाले समय में होगा। मगर चौधरी व डोटासरा की मुलाकात ने कांग्रेस के भीतर हलचल जरूर पैदा कर दी है।

