राजस्थान से नांदेड़ तक चलेगी लंबी दूरी की ट्रेन, चार राज्यों से होगी
सीधी कनेक्टिविटी
सीधी कनेक्टिविटी
Indian Railways : रेलवे विभाग ने राजस्थान से लंबी दूरी की ट्रेन का संचालन किया है। इस ट्रेन के संचालन से राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश के यात्रियों को भी लाभ मिलने वाला है।
इससे जहां राजस्थान व मध्यप्रदेश के यात्रियों के साथ महाराष्ट्र व तेलगांना प्रदेश के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा और व्यापारिक कारोबार भी बढ़ेगा। रेलवे विभाग ने जोधपुर से नांदेड़ के बीच एक नई लंबी दूरी की नियमित ट्रेन सेवा शुरू की है। यह ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से प्रारंभ होकर नीमच पहुंची।
ट्रेन के पहले बार नीमच स्टेशन पर आगमन पर उत्सव जैसा माहौल रहा। स्टेशन पर आयोजित स्वागत समारोह में विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता आदित्य मालू सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।
ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल
ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, उज्जैन और भोपाल होते हुए महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन नांदेड़ से काचीगुड़ा (हैदराबाद) होते हुए पुन: जावरा, मंदसौर, नीमच होकर चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और पाली के रास्ते जोधपुर लौटेगी।
इससे न केवल यात्रियों को विभिन्न राज्यों से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा, बल्कि धार्मिक, शैक्षणिक और व्यवसायिक यात्राओं में भी सहूलियत बढ़ेगी।
यह नियमित ट्रेन सेवा नीमच, मंदसौर और जावरा के यात्रियों के लिए उज्जैन और भोपाल जैसे शहरों से रोजाना की सीधी कनेक्टिविटी देगी। यह सुविधा लंबे समय से लंबित थी, जो अब जाकर पूरी हुई है।