महाकुंभ 2025: गणतंत्र दिवस पर होंगे कई देशभक्ति के आयोजन, संगम की रेती पर भक्तों का सैलाब
Jan 26, 2025, 08:42 IST
RNE Network महाकुंभ नगर में आज देशभक्ति भक्ति और आध्यात्म का त्रिवेणी संगम नजर आयेगा। संस्कृति विभाग की ओर से चारों पंडाल में आज देशभक्ति की प्रस्तुतियां होगी।
गंगा पंडाल पर गायिका साधना सरगम का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा भी शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत व लोक संगीत के आयोजन अलग अलग स्थानों पर होंगे। जिसकी व्यापक तैयारियां की गई है। देशभक्ति के रंग से प्रयागराज सरोबार रहेगा।
भक्तों का भी सैलाब: आज के दिन देशभर से बड़ी संख्या में भक्त संगम की रेती पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने रात से ही वहां डेरा डाला हुआ है और सुबह से ही उन्होंने गंगा में डुबकी लगानी शुरू कर दी। गणतंत्र दिवस को देखते हुए यूपी प्रशासन ने भी आज महाकुम्भनगर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हुए हैं।




