Rajasthan Medical Bond : राजस्थान में मेडिकल में एमडी करना हुआ महंगा, बॉन्ड फीस को पांच गुना बढ़ाकर किया 1.5 करोड़
राजस्थान में अब मेडकिल में एमडी व एमएस करना महंगा हो गया है। सरकार की तरफ से एमडी व एमएस करने की फीस को पांच गुना तक बढ़ा दिया है। जहां पर डाक्टरों को अब एमडी करने के लिए सरकार के साथ महंगा बांड करना पड़ेगा। अब एमडी करने के तुरंत बाद ही डाक्टर अगर सरकारी सेवा नहीं देता है तो उसको डेढ़ करोड़ तक की राशि सरकार को देनी होगी।
पहले राजस्थान में यह बांड राशि 25 लाख रुपये थी और इसमें दो साल तक डाक्टर को सरकारी सेवा करना का नियम था, लेकिन अब सरकार की तरफ से बांड की राशि को बढ़ा दिया है। यह नियम सभी सरकारी व अर्ध सरकारी मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले डाक्टरों पर लागू होगा और इसके लिए लिखित में बांड करना होगा। हालांकि राजस्थान सरकार की तरफ से एमडी/एमएस और सुपर स्पेशियलिटी (डीएम/एमसीएच) छात्रों के लिए पीजी मेडिकल बॉन्ड नीति अप्रेल 2025 में ही जारी की थी।
उस समय पीजी छात्रों को 25 लाख रुपये के सेवा बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य किया गया था। इसके अनुसार पीजी करने के बाद सभी छात्रों को न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक राजकीय सेवा देना अनिवार्य किया गया था। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बॉन्ड की राशि जमा करवानी होती है। पहले यह बॉन्ड राशि सभी पीजी कॉर्सेज के लिए 25 लाख रुपए तय की गई थी। अब इस आदेश में संशोधन करते हुए इसे कोर्स वाइज निर्धारित कर दिया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार, निम्नलिखित विषयों के लिए छात्रों को दी जाने वाली
क्लीनिकल बॉण्ड की राशि इस तरह निर्धारित की
राजस्थान सरकार ने क्लीनिकल बॉण्ड में संशोधित किया है। अगर कोई डाक्टर पीजी डर्मेटोलॉजी (त्वचा एवं वेनरियल रोग), रेडियो डायग्नोसिस, प्रसूति एवं स्त्री रोग, सामान्य चिकित्सा (जनरल मेडिसिन) में करता है तो उसको 1.5 करोड़ का बांड करना होगा। इसी तरह आर्थोपेडिक्स, बाल रोग, टीबी और चेस्ट रोग, नेत्र विज्ञान, ट्रॉमैटोलॉजी, सामान्य शल्य चिकित्सा (जनरल सर्जरी), मनोरोग (साइकेट्री) विषय में पीजी करता है तो उसको एक करोड़ रुपये का बांड करना होगा।
इसी तरह ईएनटी (कान, नाक, गला), आपातकालीन चिकित्सा, विकिरण ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, एनेस्थीसिया, पैलिएटिव, मेडिसिन, पैथोलॉजी, भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास, इम्यूनोहेमैटोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी में करता है तो उसको 50 लाख का बांड करना होगा। वहीं बायोकैमिस्ट्री, कम्युनिटी मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी में पीजी करता है तो उसको 25 लाख रुपये का बांड करना होगा।