80 लाख के लागत से राजस्थान में यहां बन रहा है मांस मंडी, दुकानों में मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं
Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले के गलियों में अब जगह-जगह मांस मछली नहीं बिकेगा। लंबे समय से यहां के लोग मांस मछली की समस्या से जूझ रहे हैं। अब यहां नगर पालिका की ओर से अंत रोड पर लाखों रुपए की लागत से मांस मंडी का निर्माण किया जा रहा है।
मांस मंडी बनने से शहर में खुले हुए मांस बेच रहे दुकानदारों को मांस मंडी में स्थानांतरित किया जाएगा। बता दे कि शहर में खटीको के मंदिर से कुम्हार मोहल्ले तक जगह-जगह मांस की बिक्री होती है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती थी।
दुकानदार घर के बाहर बनी दुकानों में खुले में मांस का बिक्री करते हैं जिसकी वजह से मांस के अवशेष और अन्य गंदगी नालियों में बह जाती है और पूरा इलाका हमेंशा बाश मारता है।
रास्ते से गुजरने वाले लोग भी बदबू से परेशान रहते हैं। यहां के लोग बरसों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार इसके लिए ज्ञापन दिया गया और कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया जिसके बाद नगर पालिका चुनाव में भी यह एक मुद्दा बन गया। लंबे समय से यहां के लोग मांस मंडी की मांग कर रहे थे। अब मांस मंडी का निर्माण हो रहा है जिससे कि अब वहां रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। मांस मंडी बन जाने से लोग एक जगह ही मांस बेच पाएंगे।
नगर पालिका ने अंता रोड पर राजकीय आईटीआई के सामने सरकारी जमीन का प्रस्ताव तय कर करीब 80 लाख रुपए मंजूर किए। इन दिनों यहां मांस मंडी का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है।
ये मिलेगी सुविधा
मांस मंडी में 17 दुकानें बनाई गई है। दुकानों के नीचे पशुओं को रखने और अन्य सारी सुविधाएं जुटाई गई है। बारिश में कीचड़ की समस्या ना हो इसके लिए अंता मुख्य सड़क से खेतों में होकर मांस मंडी तक नई सड़क भी बनाई जा रही है।
लोग बरसों से इस समस्या से खासे त्रस्त थे। हालत यह थी की इस इलाके के परिवारों में युवक-युवतियों के शादी-ब्याह में भी लोग कतराने लगे थे। उर्जा मंत्री के प्रयासों से लोगों को बरसों पुरानी समस्या से राहत मिलने जा रही है।