Movie prime

बगावत का बाद मंत्री के बेटे को आरसीए से निकाला, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह पर कार्यवाही

 

RNE Network.

राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन का सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर की अध्यक्षता वाले जोधपुर जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को रद्द कर दिया है।
 

इसके साथ ही दीनदयाल कुमावत ने तीन और सदस्यों के खिलाफ लोकपाल में आरसीए के संविधान के खिलाफ काम करने को लेकर शिकायत की है। ऐसे में तीन और जिला क्रिकेट संघ पर अब जांच के साथ कार्यवाई की तलवार लटक गई है। इनमें प्रतापगढ़ के पिंकेश जैन, अलवर के मोहित यादव और सीकर के आशीष तिवाड़ी शामिल है।
 

दीनदयाल कुमावत ने एडहॉक कमेटी के चार सदस्यों की बैठक को अवैध बताया और उनके फैसलों को बेबुनियाद बताते हुए प्रभावहीन ( लागू नहीं होंगे ) करार दिया। इसके बाद एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट संघ की लड़ाई मैदान से बाहर आ गयी है। कुमावत ने कहा है कि  राजस्थान खेल अधिनियम 2005 और आरसीए संविधान के अनुसार किसी भी बैठक को आहुत करने का अधिकार केवल संयोजक या अध्यक्ष के पास है।

FROM AROUND THE WEB