Movie prime

Monsoon Alert: सितंबर के महीने में राजस्थान के इन जिलों में होगी तबातोड़ बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

 

Weather Update: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के वजह से राज्य के कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है वहीं कई जिलों में भारी बारिश भी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटे में राजस्थान के हनुमानगढ़ दौसा में अति भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है वहीं सीकर प्रतापगढ़ श्रीगंगानगर अलवर सिरोही जयपुर जालौर नागौर जिले सहित कई जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया है।

भारी बारिश की चेतावनी

 मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में 5-6 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण पूर्वी भागों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया है।


आगामी कुछ दिनों तक जोधपुर और बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

विभाग के अनुसार आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। ऊपरी वायुमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब व आस-पास लगे पाकिस्तानी क्षेत्र के ऊपर सक्रिय है। मानसून की ट्रफ लाइन भी सामान्य स्थित से होकर गुजर रही है तथा सक्रिय है।

मौसम केंद्र के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह मानसून सक्रिय रहेगा। मध्यम से तेज बारिश होगा और कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। राज्य में 12 सितंबर तक मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी।