Movie prime

छतरगढ़ में दर्दनाक हादसा: किसान की 20 से अधिक गायों की रहस्यमयी मौत

 

RNE Bikaner.

छतरगढ़ इंदिरा गांधी नहर की आरडी 585 के पास स्थित किसान खुशी मोहम्मद के खेत मे देर रात दर्दनाक घटना सामने आई। दूध देने वाली करीब 20 गायों की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। 
 

पशु पालकों व दूध कारोबार से जुड़े लोगों में मोके पर मौजूद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। किसान खुशी मोहम्मद का कहना है कि घटना देर रात की है और अब तक मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है।
 

सूचना मिलने पर डॉक्टरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उपचार के दौरान भी कई गायों ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में किसान के घर पहुंच रहे है और कारणों को लेकर तरह तरह की आशंकाए जता रहे है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

FROM AROUND THE WEB