सुबह ठंडी, मंद हवा, आकाश साफ, राज्य में भी बढ़ रही ठंड
Oct 20, 2024, 09:28 IST
- 10 शहरों का तापमान रात में गिरा
- बीकानेर आज शुष्क रहेगा
10 शहरों में रात हुई ठंडी राज्य में भी अब रातें ठंडी रहने लगी है। कल राज्य के 10 शहरों में रात का पहरा 20 डिग्री से कम था। दिन तो गर्म रहते हैं मगर रातें ठंडी हो जाती है। दिन और रात के तापमान में 15 से 18 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल रहा है। कुछ शहरों में अब रात को हल्की गुलाबी सर्दी शुरू हो गई है। सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा, उदयपुर, चितौड़गढ़, चूरू, बारां, हनुमानगढ़, फतेहपुर व माउंट आबू में रात का पारा 20 डिग्री से कम रहा।
बीकानेर आज शुष्क रहेगा मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। मंद हवा चलेगी। कल दिन का अधिकतम तापमान 38.3 व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा।

