Movie prime

Rain in Rajasthan : बीकानेर-जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में दो-तीन दिन मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश

 

RNE Bikaner-Rajasthan.
 

राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर भी जमकर भिगो रहा है। बीकानेर में दो दिन से बौछारें चल रही है वहीं बीकानेर-जोधपुर संभाग सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तीन दिन तक कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
 

मौसम विभाग के मुताबिक आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। ऊपरी वायुमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब व आसपास से लगे पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर सक्रिय है। मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य स्थिति से होकर गुजर रही है तथा सक्रिय है।
 

ऐसे में आज 31 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। आज बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
 

पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में भी आगामी दो-तीन दिन मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
 

हनुमानगढ़ में भारी बारिश : 
 

दूसरी ओर बीते 24 घंटों में राज्य के हनुमानगढ़, दौसा में अतिभारी व सीकर, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, सिरोही, जयपुर, जालौर ,नागौर  जिलों के कुछ स्थानों भारी तथा राज्य में अधिकाँश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश टिब्बी  (हनुमानगढ़) में 127.0 मिमी. दर्ज हुई।
 

दिल्ली-एनसीआर में 3 सितंबर तक रोज़ाना बारिश : 
 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। हरियाणा और पंजाब में भी 2 सितंबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में नदियां उफान पर हैं, जिससे कई जिलों में बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। 
 

बारिश का असर झारखंड, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के लिए आज IMD ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 

राजस्थान में मूसलाधार बारिश की संभावना के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हिमाचल प्रदेश के ऊना, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के लिए भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर भारत में भी तेज बारिश के आसार हैं। नागालैंड, असम और मेघालय में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण भारत के तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यानम के कुछ हिस्सों में 2 और 3 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।