अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नजदीकी मस्क इसी साल करेंगे भारत का दौरा
Apr 20, 2025, 11:38 IST
RNE Netwiork. दुनिया के बड़े उधोगपति में शुमार होने वाले अमेरिका के अरबपति एलन मस्क भारत की यात्रा करेंगे। उनकी भारत यात्रा इसी साल में होगी। इस तरह की जानकारी मिली है।
एलन मस्क को अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गये डोनाल्ड ट्रम्प का बहुत नजदीकी माना जाता है। ट्रम्प ने मस्क को अभी राष्ट्र की बहुत सी जिम्मेदारियां सौंप रखी है और कई मामलों में नीति निर्धारक भी बना रखा है। मस्क ने बताया कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। मस्क ने एक्स पर लिखा है कि ' प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात है। मैं इस साल भारत आने को उत्सुक हूं।

