Movie prime

जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन से मांगा सहयोग

 

RNE BIKANER 

हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी दिनांक 5/09/2025 जश्ने ईद मिलादुन्नबी सुबह 7:30 बजे वार शुक्रवार को जुलूसे ए मोहम्मदी निकाला जाएगा औलमा ए इकराम ने आपस में मशवरा किया की जुनूस में जिस तरीके से पिछले सालों से जुलूस निकल रहा है इस तरीके से निकले जुलूस में किसी तरह का कोई डीजे ना हो लोगों से गुजारिश करने के लिए भी कहा गया की जुलूस में आए सफेद लिबास पहनकर सर पर टोपी लगाकर अपनी नजरों की नीचे रखें अपनी जुबान पर दरुदै पाक का विरद्ध हो तमाम आईमा तंजीम के लोगों ने एक राय होकर यह बात कही जुलूस ए मोहम्मदी आईमा ए तंजीम के बैनर तले निकाला जा रहा है इसलिए तमाम औलमा ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनता से कई तरह की गुजारिश की है जुलूस का रूट जो हमेशा होता है उन्हीं रास्तों से होकर जुलूस गुजरेगा यह कमेटी के सचिव मौलाना मुमताज ने बताया जुलूस की रवानगी मौहल्ला दमामियांत से शुरू होकर मोहल्ला पिजारन मौहल्ला छिपांन लाल गुफा गोगा नेट मोहल्ला गुजरान पुरानी जेल रोड सिटी कोतवाली मोहल्ला मिशतियान सब्जी मंडी कोटगेट से मौहल्ला मोहावतान 2 पीर होते हुए कसाइयों की बारी से मौला व्यापारियन में जुलूस पहुंचेगा।

इस मौके पर आज तमाम मुस्लिम भाइयों ने मौलाना मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर जुलूस ए मोहम्मदी निकालने केलिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक बंदोबस्त के लिए जिला कलेक्टर नमृता वृष्णी पुलिस अधीक्षक कवेन्द्र सागर को ज्ञापन सौंपा | मौलाना मोहम्मद सलीम ने बताया कि कि इस शांतिपूर्वक जुलूस से मोहम्मदी में आपके जिला ‌प्रशासन द्वारा पिछले कई वर्षों से सुरक्षा व शांति की व्यवस्था की जाती रही है हर साल जुलूस से मोहम्मदी शांतिपूर्वक बीकानेर से निकलता आया है इसलिए इस वर्ष भी सुरक्षा शांति की व्यवस्था करवाने हेतु आप जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इसकी अनुमति प्रदान कर अनुग्रहित करें तथा साथ मौलाना मोहम्मद सलीम ने उपस्तिथ मुस्लिम भाइयो और जनता के लिए जुलूस में अदब से चलने के लिए लोगों से गुजारिश भी की।
आईमा ए तंजीम के अध्यक्ष मौलाना इकरामुद्दीन साहब ने कहा कि हमारे बीकानेर की गंगा जमुना तहजीब संस्कृति हमेशा कायम रही है और हमेशा रहेगी बीकानेर के तमाम लोगों से गुजारिश की जुलुस में आप सब हमारा सहयोग करें हम सब मिलकर जिस तरीके से जुलूस निकालते हैं उसी तरीके से निकले बीकानेर की शान हमेशा चमकती रहे ऐसा काम करें यह हमारे सरकार की आमद है हमें लोगों के सामने इस्लाम को पेश करना है यह भी अध्यक्ष साहब ने अपने संबोधन में कहा।
भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के भाई मोहम्मद मेराज खान ने लोगों से अनुरोध किया किसी तरह का डीजे नहीं लाना है अगर आप डीजे लाते हैं प्रशासन कोई कार्रवाई करता है तो कमेटी किसी तरह की कोई जिम्मेदार नहीं होगी जो डीजे लायेगा वह उसका खुद का फैसला होगा और उसकी जिम्मेदारी होगी और वहीं प्रशासन का सामना करेगा प्रशासन हमसे सहयोग की उम्मीद करता है तो हमें चाहिए कि हम सरकार की आमद के सदके में लोगों को बताएं की इस्लाम हमेशा शांति का मजहब है इस्लाम ने हमेशा शांति का पैगाम दिया है
प्रशासन को सहयोग करने के लिए आईमा ए तंजीम के साथ समाज के लोग भी शामिल थे