Movie prime

Nagpur : जमकर मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी की, शादी का जोड़ा पहना, सुसाइड कर लिया

 
RNE Network Nagpur. एक दंपति ने 26वीं एनिवर्सरी धूमधाम से मनाई। देर रात तक दोस्तों-परिजनों के साथ पार्टी चली। पार्टी में खूब हंसी-मजाक भी चला। सभी के जाने के बाद दोनों ने शादी का जोड़ा पहना। अपने वसीयत लिखी और जान दे दी। Nagpur : जमकर मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी की, शादी का जोड़ा पहना, सुसाइड कर लिया सुसाइड का हैरान करने वाला यह मामला नागपुर से सामने आया है। नागपुर के मार्टिन नगर में एक कपल ने शादी की 26वीं सालगिरह पर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ आधी रात तक पार्टी की। हंसी-मजाक, नाच गाना हुआ। मेहमानों को विदा करने के बाद कपल ने अपनी शादी के पुराने कपड़े पहने। स्टाम्प पेपर पर अपनी वसीयत लिखी और सोशल मीडिया पर दोस्तों के लिए वीडियो मैसेज पोस्ट किया। Nagpur : जमकर मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी की, शादी का जोड़ा पहना, सुसाइड कर लिया पहले पत्नी ने फांसी लगाई, फिर पत्नी के शव पर फूल चढ़ाने के बाद पति ने भी खुदकुशी कर ली। सुसाइड में उन्होंने अपनी आखिरी ख्वाहिश लिखी, हमें एक-दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाले ही दफना देना। पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट से यह पता नहीं चला कि दंपति ने जान क्यों दी ? Nagpur : जमकर मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी की, शादी का जोड़ा पहना, सुसाइड कर लिया Nagpur : जमकर मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी की, शादी का जोड़ा पहना, सुसाइड कर लिया Nagpur : जमकर मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी की, शादी का जोड़ा पहना, सुसाइड कर लिया