Movie prime

district name changed :  राजस्थान के एक जिले का नाम बदला, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

प्रशासन की तरफ से इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास भेजा था। जहां पर मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और इसकी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फाइल को फाइल राजस्व विभाग को भेजा गया है।
 

राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश के एक जिले का नाम को बदलने वाली है। इस जिले का गठन पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया था, लेकिन भजनलाल शर्मा सरकार ने इस जिले का नाम बदलने की मंजूरी दी है। जल्द ही जिले के नाम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा दो साल पहले नया जिला बना खैरथल-तिजारा का नाम बदलने का फैसला लिया है।

खैरथल तिजारा जिला का नाम बदलकर भर्तृहरिनगर करने का फैसला लिया है। प्रशासन की तरफ से इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास भेजा था। जहां पर मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और इसकी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फाइल को फाइल राजस्व विभाग को भेजा गया है।

जहां पर पूरी कानूनी प्रक्रिया करके जल्द ही राजस्व विभाग में इसका नाम भर्तृहरिनगर हो जाएगा और इसके लिए अधिसूचना जल्द ही जारी हो सकती है। सरकार ने यह फैसला खैरथल तिजारा के इतिहास व सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए इस जिले का नाम बदलने का फैसला लिया है, ताकि नाम के साथ ही इस जिले की पहचान हो सके। 

खैरथल तिजारा को 2023 में बनाया गया था जिला 

खैरथल तिजारा को पूर्व की गहलोत सरकार द्वारा इस नए जिले का गठन किया गया था। जहां पर जिले से संबंधित सभी प्रकार के संसाधनों को पूरा किया जा रहा है, ताकि वह एक जिले का रूप ले सके। आपको बता दे कि इस जिले का गठन चार अगस्त 2023 को किया गया था। इसकी घोषणा अशोक गहलोत सरकार ने की थी। अब भाजपा सरकार ने इस जिले का नाम बदलकर भर्तृहरिनगर करने का फैसला लिया है। 

भर्तृहरिनगर का क्या है महत्व

जानकारों के अनुसार भर्तृहरिनगर जिले का नाम रखने का पीछे सरकार का महत्वपूर्ण इतिहास को देखकर चयन किया गया है। सरकार की तरफ से इस प्रस्ताव पर लंबे समय से विचार हो रहा था, लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बता दे कि भर्तृहरी राजस्थान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नायक के  नाम से जाना जात है। भर्तृहरिनगर नामकरण से क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को सम्मान देने का प्रयास किया गया है।