Movie prime

Naresh Meena Nomination : नरेश मीणा ने परिवार सहित सड़क पर लेटकर मतदाताओं को किया दंडवत

Rajasthan Anta by-election : नरेश मीणा के साथ उमड़ी भीड़, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा, भाजपा प्रत्याशी का इंतजार
 

RNE Rajasthan.
राजस्थान में Anta by-election काफी रोमांचक होने के अनुमान मिलने लगे हैं। वजह, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर यहां दबंग नेता नरेश मीणा ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रमोद जैन भाया पर्चा दाखिल कर चुके हैं।

ऐसे में अब भाजपा पर ऐसे स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में लाने का दबाव बन गया है जो जातिगत समीकरणों पर भी फिट बैठता हो। माना जा रहा है कि आज शाम तक BJP अपने कैंडीडेट घोषित कर देगी। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे नरेश मीणा के अंदाज और इसके साथ ही उमड़ी भीड़ ने कांग्रेस भाजपा दोनों की चिंता बढ़ाई है।

मीणा नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो हजारों समर्थक भी सड़क पर उतर आए। हालांकि नामांकन दाखिल करने वे गिने-चुने लोगों और अपने परिवार के साथ ही गए लेकिन इस मौके पर उनका एक अंदाज पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल नरेश मीणा नामांकन दाखिल करने आए तो अपनी पत्नी, बच्चों सहित सड़क पर लेटकर मतदाताओं को दंडवत धोक लगाई। मीणा ने कहा "अंता की देव तुल्य जनता को पूरे परिवार की ओर से ढोक.! इस दंडवत प्रणाम को अपने चरणों में ढोक मानते हुये मुझे चुनाव में अपना आशीर्वाद दें.!" देखते ही देखते नरेश मीणा का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके साथ ही समर्थकों का हुजूम भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

FROM AROUND THE WEB