Movie prime

National Highway : नेशनल हाइवे-27 पर स्वरूपगंज-पालनपुर के बीच लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 1800 लाइटें

सिरोही जिले से निकल रहे नेशनल हाइवे-27 पर स्वरूपगंज से गुजरात के पालनपुर के पास खेमाणा तक सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं

 

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नेशनल हाइवे पर यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए पुता प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके तहत सिरोही जिले से निकल रहे नेशनल हाइवे-27 पर स्वरूपगंज से गुजरात के पालनपुर के पास खेमाणा तक सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

करीब 76 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग पर प्रत्येक एक किलोमीटर दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वर्तमान में रोड लाइटें लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। यात्रियों से जुड़ी अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। बता दें यह हाइवे गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर, वाकानेर, मोरबी, पालनपुर होते हुए राजस्थान में सिरोही, उदयपुर होकर असम तक जाता है।

दुर्घटना स्थलों पर सर्विस रोड

प्राधिकरण ने ज्यादा सड़क हादसे वाले स्थानों को चयनित कर वहां सर्विस रोड का निर्माण करवाया है। इनमें भीमाना, मावल व गुजरात के चित्रासनी शामिल है। स्वरूपगंज और आबूरोड के बीच पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शौचालयों का निर्माण करवाया है। साथ में पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम स्थापित किए हैं।

खराब मौसम में भी दिखेगी साफ तस्वीर

हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे उच्च क्षमता के होंगे। रात व खराब मौसम में भी मार्ग से गुजरने वाले वाहनों और लोगों की साफ तस्वीर कैमरे में कैद हो सकेंगी। करीब 1500 एलईडी लाइटें लगाए जाएंगी। आबूरोड और स्वरूपगंज के बीच रोड के काफी हिस्से पर ऐसी लाइटें लगाकर चालू भी की जा चुकी है, इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

24 घंटे इमरजेंसी सेवा

स्वरूपगंज से पालनपुर के बीच 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के लिए दो एंबुलेंस, 30 टन वजन उठाने वाली दो क्रेन व करीब 70 कर्मचारियों की व्यवस्था है। इसके अलावा इन कार्यों में जुड़े 500 लोगों को रोजगार मिल रहा है।

एनएचएआई पालनपुर के परियोजना प्रबंधक शैलेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि स्वरूपगंज से पालनपुर के बीच हाइवे पर प्रत्येक एक किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिह्नित स्थानों पर सर्विस रोड बनाए हैं।

एनएचएआई इंफ्रा ट्रस्ट कॉरीडोर प्रबंधक विपिन मेवाड़ा ने कहा कि मौजूदा समय में स्वरूपगंज से पालनपुर तक हाईवे पर एलईडी लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है। 24 घंटे एमरजेंसी सेवाओं के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
 

FROM AROUND THE WEB