National Highway : राजस्थान के नेशनल हाईवे से निकलने वाले वाहन चालक हो जाएं सावधान, यह लापरवाही की तो लगेगा मोटा जुर्माना
अगर आप राजस्थान के नेशनल हाईवे से निकल रहे हो तो सावधान हो जाए। थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है और जहां मोटा चालान हो सकता है। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए छह लेन हाईवे पर लेन सिस्टम लागू कर दिया गया है। फिलहाल राजस्थान पुलिस द्वारा जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा व फलौदी हाईवे पर इस व्यवस्था को शुरू कर दिया है।
अब नियमों की समझाइश के साथ उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छह जिलों की पुलिस ने लेन तोड़ने वालों पर चालान की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एडीजी (यातायात) बी. एल. मीणा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के छह लेन हाईवे पर यह व्यवस्था लागू की गई है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस भी हाईवे पर जागरूकता व समझाइश अभियान चला रही है।
इस तरह चलाए वाहन को
मीडियन/डिवाइडर के पास पहली लेन एलएमवी (हल्के वाहन) के ओवरटेक और इमरजेंसी वाहनों के लिए आरक्षित रहेगी। भारीवाहन ओवरटेक केवल मीडियन से बायीं ओर दूसरी लेन से करें। जहां लेन मार्किंग स्पष्ट नहीं है, वहां भारी वाहन मीडियन से लगभग 14 मीटर बायीं ओर आखिरी लेन में चलें। ओवरटेक करने के बाद सभी वाहन अपनी निर्धारित लेन में लौटें और गति सीमा का पालन करें।
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम लागू करवाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा ने सम्मानित किया। पानीपेच स्थित जयपुर रेंज आइजी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी राजीव शर्मा ने जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी, कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र बिश्नोई सहित दोनों जिलों की टीम के 75 कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए।
लेन सिस्टम की व्यवस्था संभालते समय सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी नरेंद्र की मौत हो गई थी। डीजीपी ने कार्यक्रम के दौरान मृतक नरेंद्र के पिता को भी समानित किया। इस अवसर पर कार्यवाहक जयपुर रेंज आइजी राहुल प्रकाश और डीआइजी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौजूद रहे।

