Movie prime

औषधीय पौधों के महत्त्व पर डूँगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सिम्पोजियम

 
RNE Network विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर राजकीय डूँगर महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग तथा इंडियन सोसाइटी फ़ॉर रेडिएशन बायोलॉजी के संयुक्त तत्त्वावधान में हर्बल रेडिएशन सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सिम्पोजियम रसायन विभाग के कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित किया गया। आयोजन सचिव डॉ. अर्चना पुरोहित ने सिम्पोजियम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस सिम्पोजियम का उद्देश्य औषधीय पौधों के स्वस्थ दुनिया निर्माण में महत्त्व को विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों तक पहुंचाना है। औषधीय पौधों के महत्त्व पर डूँगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सिम्पोजियम इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य एवं मुख्य वक्ता डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि हर्बल पौधों का औषधीय महत्त्व बहुत अधिक है। वैज्ञानिकों को इस तरफ और शोध करने की आवश्यकता है। ये पादप न केवल मनुष्यों को रेडिएशन से बचाते हैं अपितु विभिन्न विकिरणजन्य कैंसर जैसी घातक बीमारियों से हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि पुदीना, धनिया, तुलसी, लेमन ग्रास, लैवेंडर, सौंफ जैसे हर्बल पौधों को संरक्षित रखने व उनके दैनिक जीवन मे अधिकाधिक उपयोग करने की आवश्यकता है। औषधीय पौधों के महत्त्व पर डूँगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सिम्पोजियमप्राणी विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह ने इस अवसर पर विश्व रेडियोग्राफी दिवस के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनीषा अग्रवाल ने मंचस्थ वक्ताओं, कार्यक्रम में उपस्थित समस्त संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित भूतपूर्व प्रो. डॉ. के. एम. भारतीय तथा महाविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग की प्रो. डॉ. अरुणा चक्रवर्ती का सम्मान किया गया। औषधीय पौधों के महत्त्व पर डूँगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सिम्पोजियम औषधीय पौधों के महत्त्व पर डूँगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सिम्पोजियम औषधीय पौधों के महत्त्व पर डूँगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सिम्पोजियम औषधीय पौधों के महत्त्व पर डूँगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सिम्पोजियम औषधीय पौधों के महत्त्व पर डूँगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सिम्पोजियम