New Ring Road Rajasthan : राजस्थान में 99 किमी लंबा बनेगा नया रिंग रोड, इन 150 गांवों के किसानों पर होगी रुपयों की बारिश, देखें पूरी लिस्ट
केंद्र सरकार ने राजस्थान को नए रिंग रोड की मंजूरी दी है। इस रिंग रोड को बनाने के लिए जमीन का सर्वे शुरू हो चुका है। यह सर्वे पूरा होते ही जमीन अधिग्रहण करने का काम किया जाएगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में उत्तरी रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 99 किलोमीटर होगी और यह रिंग रोड 150 गांवों की जमीन से होकर निकलेगा।
जहां पर इस रिंग रोड से जयपुर शहर को जाम से राहत मिल जाएगी, वहीं किसानों की जमीन आसमान को छूने लगी। जहां पर नए प्रोजेक्ट आने की उम्मीद बढ़ जाएगी। हालांकि जयपुर रिंग रोड के निर्माण के लिए जिन गांवों से होकर निकलेगा, उसका प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन यह किसकी जमीन से होकर निकलेगा, इसके लिए एनएचएआई की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है।
जहां पर एनएचएआई की टीम प्रतिदिन इन गांवों के खेतों से होकर निकलने वाली हाईवे की पेमाइश शुरू कर दी है। जहां पर टीम द्वारा पूरा नक्शा बनाया जा रहा है। जयपुर शहर के उत्तरी रिंग रोड निर्माण के लिए एनएचएआई ने अजमेर रोड पर बगरू के पास छितरोली में वह स्थान चिन्हित किया है, जहां से रिंग रोड की शुरुआत होनी है। इसके अलावा कालवाड़, जोबनेर, रामपुरा डाबड़ी, जालसू और चौमूं में भी डिमार्केशन का काम शुरू हो गया है।
छह लेन बनेगा 99 किमी लंबा रिंग रोड
एनएचएआई की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार जयपुर शहर के उत्तरी रिंग रोड अजमेर रोड पर छितरोली से शुरू होकर आगरा रोड पर बस्सी तक सइस रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इस रिंग रोड की कुल लंबाई 99.35 किलोमीटर होगी। जयपुर के नए रिंग रोड को छह लेन का बनाया जाएगा। नए रिंग रोड पर वाहन 120 की स्पीड से दौड़ते हुए नजर आएंगे।
जयपुर रिंग रोड इन तहसीलरों से होकर निकलेगा
एनएचएआई की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार जयपुर रिंग रोड राजस्थान की 10 तहसील के गांवों से होकर निकलेगी। इसमें चौमूं, मौजमाबाद, सांगानेर, आमेर, जमवारामगढ़, बस्सी, कालवाड़, जालसू, जोबनेर और रामपुरा डाबड़ी तहसील को शामिल किया गया है।
जयपुर रिंग रोड इन 150 गांवों से होकर निकलेगा
एनएचएआई की अधिसूचना के तहत जहां दस तहसीलों से होकर यह रिंग रोड निकलेगा। इन तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों के खेतों से सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसमें जयपुर का नया रिंग रोड गांव अणतपुरा, जैतपुरा, चीथवाड़ी, ढाणी गोगोरियान, सूरपुरा, चन्द्रभानपुरा, बोराज, देवला, केसरीसिंहपुरा, कालयाणसर, झरना, घेघा-भावसिंहपुरा, बगरूकलां, राजाधिराजपुरा, छितरोली, मोहनबाड़ी, इसरावाला, बिलोंची,
स्यारी, कालीघाटी, अचरोल, लबाना, गुणावता, ढंढ, चक कोटिया, कुशलपुरा, छापर, भानपुर कलां, खेमावास, इंद्रगढ़, साईवाड़, पोलड़ा, चावंड का मंड, लांगडियावास, नायला, ड्योडा चौड़, रामरतनपुरा, हरचंदपुरा, हीरावाला, गीला की नांगल, बाढस्वामी, पचार, लालपुरा, रामलाकाबास, कालवाड़, कापडियावास, रामसिंहपुरा, शेरावतपुरा, महेशवासखुर्द व कला, नागललाड़ी, चेकरोजदा, मुकुदपुरा, रामपुरा, बोबास, आईदानकाबास, तिबारिया, सुंदरियावास, जयरामपुरा, जाहोता, चुमनपुरा सहित करीब 150 गांवों से होकर निकलेगा।

