New Airport : राजस्थान के इस शहर में बनेगा नया एयरपोर्ट, जमीन समतलीकरण का काम शुरू
राजस्थान को एक ओर नए एयरपोर्ट की सौगत मिलने वाली है। नया एयरपोर्ट बनाने का काम की शुरुआत हो चुकी है। जहां पर निर्माण कंपनी की तरफ से जमीन का समतलीकरण का काम शुरू हो चुका।राजस्थान के कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा। नए एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सिटी साइड के काम की तकनीकी बिड 15 दिसंबर को खोली जाएगी।
कोटा एयरपोर्ट निर्माण का गुरुग्राम की कंपनी को मिला टेंडर
कोटा में बनने वाले एयरपोर्ट एयर साइट का टेंडर वर्क गुरुग्राम की कंपनी को दिया गया है। गुरुग्राम की कंपनी केसीसी बिल्डकॉन को वर्क आर्डर मिला है। कंपनी ने 17 अक्टूबर से शुरू करके अपना सेटअप पूरा कर लिया है। एयरपोर्ट के निर्माण में प्रयोग होने वाली मशीन कोटा के एयरपोर्ट स्थल पर पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट पर लेवलिंग का काम किया जा रहा है। इसके अलावा अस्थायी स्टोर और कंटेनर में कार्यालय भी शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट कार्यस्थल तक डंपरों से माल ले जाने लिए लेवलिंग का काम भी पूरा हो गया है।
कोटा का एयरपोर्ट 423 करोड़ रुपए में बनेगा
कोटा में बनने वाले एयरपोर्ट की पूरी डीपीआर तैयार हो चुकी है। जहां पर गुरुग्राम की कंपनी को दिए टेंडश्र के अनुसार 3.2 किमी लंबी और 45 मीटर चौड़ी एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी। इसके अलावा 12.5 किमी लंबी और 8 फीट ऊंची चारदीवारी बनाई जाएगी।
कंपनी की तरफ से ही इलेक्ट्रिफिकेशन, एयरक्राफ्ट एप्रिन, लैंड लेवलिंग और सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कंपनी की तरफ से इन पर काम शुरू कर दिया गया है। एयरपोर्ट निर्माण के लिए पहले टेंडर 423 करोड़ रुपए का था। कंपनी ने 283 करोड़ रुपए बिड किए थे। ऐसे में 33 फीसदी कम दर पर कंपनी को काम मिला।
कोटा के एयरपोर्ट की तकनीकी बिड 15 को
कोटा में बनने वाले ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सिटी साइड का काम 15 दिसम्बर को किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर एयर साइड और सिटी साइड का काम एक साथ होने से एयरपोर्ट का काम दोगुनी तेजी से होगा। एयरपोर्ट की भूमि पर 88 विद्युत टावर लगे हैं।
इसमें से रन-वे की जद में आ रहे एक टावर को अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया गया है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) की ओर से इन सभी 88 टावरों के स्थान पर नए टावर लगाकर इन पर हाई कैपेसिटी की लाइन खींची जाएगी। इसके बाद तेजी से इसकी शिफ्टिंग कर दी जाएगी।

