Movie prime

New Elevated Road : राजस्थान के इस शहर में बनेगा नया एलिवेटेड रोड, फिजिबिलिटी रिपोर्ट को सरकार ने दी मंजूरी 

नगर विकास न्यास की तरफ से इस एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को तैयार कर लिया है और राज्य सरकार की तरफ से फिलिबिलिटी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है।
 

राजस्थान के यातायात को जाम रहित व फर्राटेदार बनाने के लिए सरकार की तरफ से नई परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। राजस्थान के भीलवाड़ा में आबादी बढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम लग रहा हे। इस स्थिति से निकपटने के लिए अब एलिवेटेड रोड परियोजना को मंजूरी दी गई है।

नगर विकास न्यास की तरफ से इस एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को तैयार कर लिया है और राज्य सरकार की तरफ से फिलिबिलिटी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। इस फिलिबिलिटी रिपोर्ट की मंजूरी के साथ ही इसकी डीपीआर को तैयार किया जा रहा है। जल्द ही डीपीआर तैयार हो जाएगी और इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। भीलवाड़ा के एलिवेटेड रिपोर्ट परियोजना का 303.48 करोड़ रुपये की लगात प्रस्तावित है। 

जिला प्रशासन और नगर विकास न्यास ने गत वर्ष रामधाम रोड से गायत्री आश्रम रोड तक एलिवेटड रोड के निर्माण की कार्य योजना तैयार की। लेकिन एक और नया ओवरब्रिज रामधाम पर बनने की मंजूरी केंद्र सरकार की तरफ से मिली तो एलिवेटड रोड की लंबाई कम कर रिलायंस माल से गायत्री आश्रम तक कर दी है।

यानी कि अब 2.95 किमी के बजाए 2.490 किलोमीटर एलिवेटड रोड का ही निर्माण कार्य होना है। गायत्री आश्रम से रामधाम तक एक एलिवेटेड रोड फोर लेन का होगा। इसके साथ ग्रेड-सेपरेटेड सुविधा भी रहेगी।

सर्किट हाउस रहेगा मिड प्वाइंट

एलिवेटेड रोड पर चार जंक्शन बनाए जाएंगे। यह जंक्शन अजमेर चौराहा, सर्किट हाउस, गंगापुर चौराहा, वीर तेजा सर्किल (ट्रैफिक थाने के सामने) पर बनाए जाएंगे। गायत्री आश्रम और रिलायंस मॉल जंक्शन पर उतर और चढ़ सकेंगे। सेंटर प्वांइट सर्किट हाउस रहेगा। इंडियन रेलवे और रेलवे मापदंड के अनुसार, एलिवेटड रोड की ऊंचाई आठ मीटर रहेगी।

रोड के मध्य एलईडी लाइट, पेयजल लाइन भी गुजरेगी। राजस्थान फाइनेंसेज सर्विसेज डिलविरी लिमिटेड और केंद्र सरकार के उपक्रम की मदद भी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की मदद ली जाएगी।

वर्ष 2032 तक गुजरने लगेंगे एक लाख वाहन

शहर में रेलवे पटरी के पार अभी गंगापुर चौराहा, यातायात पुलिस शाखा के सामने वीर तेजा सर्किल, अजमेर चौराहा पर शाम को छह बजे से रात आठ बजे व सुबह नौ बजे से 10 बजे तक वाहनों का दबाव कहीं अधिक रहता है। संभावना है कि वर्ष 2032 तक चारों जंक्शन पर रोजाना गुजरने वाले वाहनों की संख्या एक लाख को पार कर जाएगी। सभी जंक्शन के बीच सात आठ सौ मीटर की ही दूरी है।

राज्य सरकार से डीपीआर के लिए मांगी अनुमति

नगर विकास न्यास  भीलवाड़ा के सचिव ललित गोयल ने कहा कि नगर विकास न्यास की तरफ से शहर में गायत्री आश्रम से लेकर रिलायंस मॉल तक एलिवेटड रोड का निर्माण कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है। एलिवेटड रोड के निर्माण कार्य को लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट को स्वीकृति मंजूरी मिल चुकी है। अब डीपीआर बनाई जानी है। इसको लेकर राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांग रखा है।
 

FROM AROUND THE WEB