Movie prime

New Flyover : मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर बनेंगे तीन नए फ्लाईओवर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से इन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा
 

केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए तीन नए फ्लाईओवर की मंजूरी दी है। यह फ्लाईओवर मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार की तरफ से इन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए राशि की मंजूरी दे दी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से इन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा ।

केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर गठवाड़ी, भावनी व बापी के पास ज्यादा सड़क हादसे हो रहे है और वहां पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। इसलिए इन तीनों ही जगह पर फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। तीन फ्लाईओवर के लिए 80 करोड़ 4 लाख 31 हजार 714 रुपए की राशि मंजूर की गई है। 

मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन निकलते है। हाईवे होने के बावजूद इन जगहों पर ब्लैक स्पाट लगाए गए है। वाहनों के बढ़ते आवागमन से सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ा है। हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी होने पर सर्वे करवा ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए थे। जिसके बाद एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को गठवाड़ी, भावनी व बापी में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भिजवाया था।

एक साल में बनकर तैयार होंगे फ्लाईओवर 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से नए फ्लाईओवर बनाने के लिए पांच दिसंबर को टेंडर की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। 22 जनवरी तक टेंडर होंगे। 23 जनवरी को पुलिया निर्माण का टेंडर खुलेगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित फर्म को एक साल में तीनों पुलिया का निर्माण करना होगा। गठवाड़ी, बापी व भावनी में फोरलेन के हिसाब से पुलिया बनेंगी।

एनएचएआई ने 82.19 करोड़ रुपए हुए स्वीकृत

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से हाईवे पर बनने वाले भावनी, गठवाड़ी व बापी में पुलिया निर्माण के राशि की मंजूरी की गई है। डांगरवाड़ा व आंधी थाना मोड़ पर चौडाईकरण कार्य के लिए 82.19 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी। इसके बाद फोरलेन की डीपीआर प्रस्तावित होने से आंधी थाना मोड़ व डांगरवाड़ा में हाईवे चौडाईकरण कार्य को फिलहाल निरस्त किया गया है। ऐसे में अब गठवाड़ी, बापी व भावनी में पुलिया निर्माण के लिए 80 करोड़ 4 लाख 31 हजार 714 रुपए की स्वीकृति जारी हुई है।
 

FROM AROUND THE WEB