Movie prime

New Four Lane : राजस्थान का यह मार्ग बनेगा फोरलेन, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से होगी कनेक्टिविटी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू 

राजस्थान में केंद्र सरकार की राशि से मार्गों का विस्तार हो रहा है। जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कें बन रही है, वहीं पुरानी सड़कों का विस्तार करके उनको फोरलेन करके मुख्य नेशनल हाईवे से जोड़ा जा रहा है
 

राजस्थान में केंद्र सरकार की राशि से मार्गों का विस्तार हो रहा है। जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कें बन रही है, वहीं पुरानी सड़कों का विस्तार करके उनको फोरलेन करके मुख्य नेशनल हाईवे से जोड़ा जा रहा है। केंद्र सरकार ने अब नेशनल हाईवे 921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेव्ड शोल्डर के साथ 4 लेन में अपग्रेड करने की मंजूरी दी है। इसके केंद्र सरकार ने 862.22 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दे दी गई है।

सड़क का निर्माण महवा बाईपास के नेशनल हाईवे-21 के जंक्शन से शुरू होगा। यहां से होते हुए यह मार्ग कोठी नारायणपुर के समीप राज्य राजमार्ग-25 पर तक जाएगा। इससे कस्बे में जाम से छुटकारा मिलेगा और दिल्ली-मुंबई एक्प्रेस-वे से सीधी कनेक्टिविटी होगी। इस पूरे खंड के 4-लेन होने से दौसा और अलवर जिलों के बीच कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी। फोरलेन पर कुल 11.25 किमी लंबे तीन बाईपास बनाए जाएंगे।

इनमें महवा बाईपास (4.8 किमी), मंडावर बाईपास (3.99 किमी) और गढ़ीसवाई राम बाईपास (2.45 किमी) शामिल हैं। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और उद्योग को भी नई गति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों का सीधा जुड़ाव मुख्य राजमार्गों से हो सकेगा। इस संबंध में एनएचएआई के सहायक अभियंता राहुल जांगिड़ ने बताया कि गढ़ीसवाईराम विजय राम मीणा के मकान के  बाईपास के लिए जंक्शन बने तथा अंता पाडा में सरकारी स्कू के पास जंक्शन बनेगा।

नवनिकि बाईपास के लिए मध्य से दो तरफ की दूरी 100-100  होगी। गढ़ीसवाईराम में नवनिमि बाईपास पर पहले से निकल रास्तों की कनेक्टिविटी बरकन रखने के लिए दो अंडर पास बना जाएंगे तथा सर्विस रोड भी बनेगा। भूमि अवाप्ति का काम पहले से ही जारी है। दो तीन माह में ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 

FROM AROUND THE WEB