Movie prime

New Hi-Tech Auditorium : राजस्थान के इस शहर में खुलेगा नया हाइटेक ऑडिटोरियम, 1000 लोग बैठ सकेंगे, 22 एसी रूम भी 

ऑडिटोरियम में आधुनिक साउंड सिस्टम, उन्नत लाइटिंग, मंच व्यवस्था और अन्य तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य मंचन, सेमिनार, सम्मेलन और सरकारी आयोजनों का सुचारु संचालन हो सकेगा।
 

सीकर के सांवली रोड पर बन रहा जिले का पहला नया हाईटेक ऑडिटोरियम नए साल में मार्च तक आमजन के लिए खुल जाएगा। इसका 85 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 40 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इसमे एक साथ करीब 1000 लोग बैठ सकेंगे। कुल 22 एसी कमरे बनाए गए हैं, जो वीआईपी श्रेणी की सुविधाओं से युक्त होंगे।

ऑडिटोरियम में आधुनिक साउंड सिस्टम, उन्नत लाइटिंग, मंच व्यवस्था और अन्य तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य मंचन, सेमिनार, सम्मेलन और सरकारी आयोजनों का सुचारु संचालन हो सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर में हाई लेवल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
विवाह समारोहों के लिए भी होगा। नगर परिषद द्वारा तैयार किया जा रहा यह ऑडिटोरियम विवाह-शादियों और अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए भी उपयोग में लिया जा सकेगा।

इस साल शहर में 6 से ज्यादा बड़े प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा

नए साल में सीकर के डवलपमेंट से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं। इनमें कोर्ट बिल्डिंग, मिनी सचिवालय, सामुदायिक भवन, जयपुर रोड, नवलगढ़ रोड-पिपराली रोड पुलिया, नर्सिंग कॉलेज जैसे प्रोजेक्ट शामिल है। जो सीधे तौर पर शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हैं। इन प्रोजेक्ट के पूरा होने से सीकर को एक नया लुक मिलने के साथ ही आमजन की सुविधाओं में इजाफा होगा। नवलगढ़ रोड-पिपराली रोड पुलिया से आमजन को ट्रेफिक जाम से निजात मिलेगी। वहीं मिनी सचिवालय का काम पूरा होने से कलेक्ट्रेट इसमें शिफ्ट हो जाएगा।

पहले वन-वे ओवरब्रिज पर 3-4 महीने में शुरू हो जाएगा ट्रैफिक

अगले साल पिपराली रोड के जाम से निजात मिल जाएगी। फतेहपुर रोड से पिपराली रोड तक बनाए जा रहे ओवरब्रिज का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी एसई जेपी यादव ने बताया कि ओवरब्रिज पूरी तरह वन-वे होगा। इस पर वाहन फतेहपुर रोड सेक्शन से चढ़कर नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर उत्तर सकेंगे।

50 प्रतिशत काम - हो गया है। इसकी टाइम लाइन जनवरी 2027 तक है। काम की स्पीड के हिसाब से मार्च 2026 में ओवरब्रिज पर ट्रैफिक शुरू किया जा सकता है। अभी ट्रैफिक की वजह से व्हीकल्स को डेढ़ किमी का रास्ता तय करने में 35-40 मिनट का समय लगता है, बाद ये टाइमिंग 5 मिनट ही रह जाएगी।

नए भवन में शिफ्ट होंगे नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल, खेल मैदान भी होंगे तैयार

गोकुलपुरा में निर्माणाधीन बीएससी नर्सिंग कॉलेज का काम अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज से किमी दूर गोकुलपुरा में 14 करोड़ रुपए से नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसमें दो मंजिला अकेडमिक ब्लॉक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही चार मंजिला बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल भी है। इनमें 45 रूम होंगे। कैंपस में सिंथेटिक बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल ग्राउंड, इंटरलॉक रोड बनाई जाएगी।

फिलहाल नर्सिंग कॉलेज पिपराली में संचालित है। स्टूडेंट्स को पिपराली में क्लास लेने के बाद एसके अस्पताल व जनाना अस्पताल में प्रैक्टिस के लिए जाना होता है। नया भवन मेडिकल कॉलेज से एक किमी के दायरे में है

FROM AROUND THE WEB