Movie prime

New Highway Rajasthan : अजमेर से कोटा का सफर होगा सुपरफास्ट, नया हाईवे बनकर हुआ तैयार 

सरकार की तरफ से ब्यावर मसूदा-गोयला हाईवे 26-ए बनाया जा रहा हो और यह बनकर तैयार हो चुका है। इस हाईवे के बनने के बाद ब्यावर से कोटा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो गई और वाहन चालकों को एक घंटे समय की भी बचत होगी।
 

अजमेर से कोटा का सफर सुपरफास्ट होने वाला है। नए हाईवे के निर्माण के बाद अजमेर से कोटा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके लिए हाईवे बनकर तैयार हो चुका है। अजमेर से वाया वाया ब्यावर होते हुए कोटा तक का सफर आसान होने वाला है। सरकार की तरफ से ब्यावर मसूदा-गोयला हाईवे 26-ए बनाया जा रहा हो और यह बनकर तैयार हो चुका है।

इस हाईवे के बनने के बाद ब्यावर से कोटा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो गई और वाहन चालकों को एक घंटे समय की भी बचत होगी। फिलहाल वाहन चालकों नसीराबाद और केकड़ी होते हुए निकलना पड़ रहा है। लेकिन नया नेशनल हाईवे की शुरुआत के बाद सफर नहीं करना पड़ेगा। इस मार्ग के चालू होने से बांदनवाड़ा और गोयला होते हुए सीधे कोटा जा सकेंगे। इससे करीब 30 किलोमीटर का सफर कम होगा और एक घंटा समय बचेगा। बड़े वाहनों का करीब 5 लीटर डीजल बचेगा। सफर सुरक्षित और आसान होगा।

67 किलोमीटर हाईवे पर बनेंगे दो टोल प्लाजा 

ब्यावर-मसूदा-गोयला स्टेट हाईवे 26-ए की लंबाई 67 किलोमीटर है। जिसे ब्यावर से बांदनवाड़ा तक डबल लेन बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 6.8 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस हाईवे पर लसाड़िया के पास और किटाप में बने दो टोल प्लाजा बनाए गए है। यह टोल इसी सप्ताह शुरुआत हो जाएगी। 

ब्यावर-पीसांगन-गोविंदगढ़-टहलां-कोटलनियावास स्टेट हाईवे-36 : इस सड़क की लम्बाई 56.7 किलोमीटर है। सड़क सिंगल लेन से भी कम है। अब इसे डेढ़ लेन का बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 132.77 करोड़ रुपए लागत।

किशनगढ़-अरांई-मालपुरा स्टेट हाईवे-7 ई : वर्तमान में 40 किलोमीटर लंबी सिंगल लेन सड़क को डबल लेन का बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 162.22 करोड़ रुपए लागत ।
 

FROM AROUND THE WEB