Movie prime

Jaipur Metro : मेट्रो के नए प्रोजेक्ट से जयपुर शहर जुड़ेगा सीधे एयरपोर्ट से, बनेंगे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन 

मेट्रो से जुड़ेंगे एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल, होगा अंडरग्राउंड स्टेशन
 

जयपुर में शहर को एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो के नए प्रोजेक्ट का प्लान तैयार किया है। इससे जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के बाद शहर के काफी हिस्से की मेट्रों से कनेक्टिविटी हो जाएगी, वहीं यह सीधे एयरपोर्ट तक पहुंच जाएगी। जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण और एयरपोर्ट का जुड़ाव बेहतर तरीके से हो, इसके लिए तीनों टर्मिनल को जोड़ने की कवायद की जा रही है। फुटओवर ब्रिज से लेकर लाइट एविलेटेड रोड पर प्लान किया जा रहा है। इन्हीं का उपयोग कर लोग मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेंगे। टर्मिनल 3 के पास से मेट्रो का रूट प्रस्तावित है। यहां अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा।

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर मेट्रो और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच बैठक में भूमिगत मेट्रो स्टेशन के साथ निर्बाध रूप से जोड़ने की योजना पर चर्चा की गई है। अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे तक प्रत्यक्ष मेट्रो कनेक्टिविटी से यात्रियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी तथा शहर में सुगम, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

जयपुर मेट्रो के निदेशक (कंपनी मामलात) महेश भुराड़िया ने कहा कि सीतापुरा से टोड़ी मोड़ तक एयरपोर्ट से होकर गुजरने वाला प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर जयपुर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत करेगा। यह कॉरिडोर औद्योगिक क्षेत्रों, आवासीय इलाकों और एयरपोर्ट को एक-दूसरे से जोड़ेगा, जिससे लाखों यात्रियों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

जयपुर एयरपोर्ट के चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर अनिमेष भट्ट ने कहा कि मेट्रो अलाइनमेंट, यात्री आवागमन प्रबंधन तथा सुरक्षा मानकों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है। सभी एजेंसियों ने मिलकर परियोजना को शीघ्र और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस बैठक में जयपुर मेट्रो, जनरल ऑफ सिविल एविएशन (, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़े सीनियर अधिकारी शामिल हुए।

FROM AROUND THE WEB