New Rail Project : रेलवे ने राजस्थान को दिया 32 करोड़ का नया प्रोजेक्ट, जयपुर में बनेगा कोच केयर कॉप्लेक्स
रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान को एक के बाद एक नया प्रोजेक्ट दिया जा रहा है। जहां कई नई रेलवे लाइन दी गई, वहीं वंदे भारत, बुलेट ट्रेन जैसी ट्रेनों की सुविधा भी राजस्थान को दी गई है। रेलवे अब फिर से राजस्थान के जयपुर को 32 करोड़ रुपये का नया प्रोजेक्ट दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत व अमृत भारत जैसी ट्रेनों का मेंटेनेंस व रख रखाव भी राजस्थान में हो सकेगा।
इसके लिए जयपुर में जंक्शन यार्ड बनाया जाएगा। जहां पर इन ट्रेनों का काम किया जाएगा और इसमें रेलवे की आधुनिक मशीन के साथ सुविधाएं उपलब्ध होगी, ताकि यहां पर वंदे भारत व भारत अमृत जैसी ट्रेनों का रख रखाव किया जा सकेगा। इसके लिए जयपुर रेलवे जंक्शन के पास कोच केयर कॉप्लेक्स बनाया जाएगा। इसके लिए 32 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाया गया है।
रेल मंत्री करेंगे कोच केयर कॉप्लेक्स का उद्घाटन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोच केयर कॉप्लेक्स बनाने की सभी तैयारी कर ली है। इस कोच केयर कॉप्लेक्स का उद्घाटन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीरवार को किया जाएगा। रेल मंत्री के कार्यक्रम को लेकर रेलवे ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। जहां पर रेल मंत्री कोच केयर कॉप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह जयपुर जंक्शन बिल्डिंग, सेकंड एंट्री और गांधीनगर स्टेशन पर चल रहे री-डवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण करेंगे। डिपो शेड की लंबाई 554.5 मीटर और चौड़ाई 18.91 मीटर है। इसे ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) भार वहन करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यह एक ब्राउनफील्ड परियोजना थी, जिसके नीचे तीन पिट लाइन और बगल में स्टेबलिंग लाइन थी। महज दो साल में यह परियोजना पूरी हुई और 30 अगस्त को इसका काम समाप्त हुआ।