New Road Rajasthan : राजस्थान में बनेगी नई सड़क, घट जाएगी दस किमी की दूरी, जमीन अधिग्रहण पर होगी नोटों की बारिश
राजस्थान सरकार की तरफ से नई सड़कों के निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है। जहां पर नई सड़कों के निर्माण से जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों का रास्ता सुगम हो रहा है और एक जगह से दूसरी जगह जाने पर में दूरी भी कम हो रही है। इससे जहां पर समय की बचत होती है, वहीं आर्थिक फायदा भी हो रहा है।
इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की तरफ से भारजा से टांकिया तक नई सड़क के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस कार्य के लिए करीब 25 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। सरकार के इस निर्णय से पिंडवाड़ा और आबूरोड ब्लॉक के वनवासी बहुल भाखर के जायदा समेत करीब एक दर्जन गांवों के आदिवासियों को तहसील मुयालय देलदर व आबूरोड तक आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और किसानों पर नोटों की बारिश होगी।
10 किलोमीटर दूरी कम होगी
बत्तीसा बांध बनने से पहले जायदरा से निचलागढ़ होकर देलदर तहसील मुख्यालय करीब 18 किलोमीटर दूर था। निचलागढ़ मार्ग हमेशा के लिए बंद हो गया। वर्तमान में जायदरा व अन्य गांवों के लोगों को देलदर और आबूरोड आने के लिए करीब 30 किलोमीटर रास्ता पार करना पड़ रहा है।
मौजूदा समय में भारजा से टांकिया गांव तक सड़क नहीं है। अब इस सड़क के निर्माण के बाद देलदर तहसील मुयालय सीधे जायदरा से जुड़ जाएगा। इससे भाखर के जायदरा व अन्य गांवों को ग्रामीणों के लिए देलदर व आबूरोड आवागमन में 15-20 किलोमीटर का रास्ता रह जाएगा।
11.70 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी
भारजा से टांकिया वाया तरूंगी 11.70 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इसकी स्वीकृति गत 21 अगस्त को मिली है। पूर्व में विभाग ने बत्तीसा बांध बनने से देलदर-निचलागढ़ मार्ग स्थाई रूप से बंद होने को ध्यान में रखकर देलदर से टांकिया तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। सड़क निर्माण का अधिकांश हिस्सा वन क्षेत्र होने से प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी गई।
इस पर आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने सरकार को देलदर-टांकिया सड़क निर्माण में किसी तरह की परेशानी होने पर भारजा से टांकिया सड़क निर्माण का सुझाव दिया। उनके इस सुझाव को सरकार ने मान लिया।
आबूरोड खंड सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता रमेश परमार ने बताया कि भारजा से टांकिया वाया तरूंगी तक सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली है। सड़क बनने पर टांकिया से जायदरा सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा। दोनों गांवों के बीच करीब 11 किलोमीटर लंबा यह मार्ग वर्तमान में कई जगह कच्चा है।