Movie prime

New Road Rajasthan : राजस्थान में 205 करोड़ से बनेगी नई सड़क, दो शहरों की दूरी रह जाएगी आधी 

नई सड़क बनने के बाद माउंट आबू की गुलाबगंज तक की दूरी आधी रह जाएगी। इसके निर्माण के बाद देश व विदेश से माउंट आबू आने वाले पर्यटकों के समय की बचत होगी।
 

राजस्थान सरकार ने माउंट आबू को नई सड़क की सौगात दी है। नई सड़क बनने के बाद माउंट आबू की गुलाबगंज तक की दूरी आधी रह जाएगी। इसके निर्माण के बाद देश व विदेश से माउंट आबू आने वाले पर्यटकों के समय की बचत होगी। इस सड़क की निर्माण के बाद माउंट आबू से गुलाबगंज की दूरी 45 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।

राजस्थान सरकार की तरफ से नई सड़क के निर्माण के लिए 205 करोड़ की राशि मंजूर की है। जल्द ही इस सड़क का निर्मण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। राजस्थान पीडब्ल्यूडी की तरफ से नई सड़क के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर ली है और जल्द ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इससे जहां  पर्यटन को फायदा मिलेगा, वहीं दर्जनों गांवों के लोगों का रास्ता भी सुगम हो जाएगा। 

सिरोही से माउंट आबू की दूरी 100 किलोमीटर से घटकर रह जाएगी 55 किमी 

राजस्थान पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार की गई नई सड़क की डीपीआर के अनुसार सिरोही से माउंट आबू की दूरी लगभग आधी रह जाएगी। फिलहाल सिरोह से माउंट आबू जाने के लिए लोगों को 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन इसके बाद घटकर यह 55 किलोमीटर रह जाएगी।

गुलाबगंज क्षेत्र के लोगों को अनादरा व आबूरोड होकर माउंट आबू आवागमन में भी करीब 60 किलोमीटर रास्ता पार करना पड़ता है। सड़क बनने पर यह दूरी करीब 20 किलोमीटर ही रह जाएगी। इससे पर्यटन स्थल पहुंचने में पर्यटकों व अन्य लोगों के समय व परिवहन खर्च में बचत होगी।

लाखों पर्यटकों को मिलेगी राहत

प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल माउंट आबू हर साल देशी-विदेशी करीब 35 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं। जबकि वर्तमान में माउंट आबू आवागमन का एकमात्र रास्ता आबूरोड-माउंट आबू सड़क मार्ग है। बारिश के दिनों में अक्सर चट्टानें खिसकने और मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर रास्ता अवरूद्ध हो जाता है।

जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों फंस जाते हैं, जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इमरजेंसी वाहनों को भी समस्या आती है। ऐसे में इस वैकल्पिक सड़क मार्ग के अस्तित्व में लाने की सालों से मांग की जा रही है। अब सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयास से सरकार ने इस मार्ग को स्वीकृति मिली है। इससे 
जिलेवासियों में खुशी की लहर हैं।

 

FROM AROUND THE WEB