दौसा जिले में 5 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़के, इन गांवों को होगा फायदा, आदेश जारी
Rajasthan news : राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार दौसा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 करोड़ की लागत से नई सड़क बनाई जाएंगी। इन सड़कों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में सफर आसान होगा और समय भी बचेगा।
विधायक दीनदयाल बेरवा ने जानकारी दिया कि बिशनपुरा रोड से चौरडी वाया हिंद पूरा 2 किलोमीटर 66 लाख, बैरवा बस्ती से रामस्वरूप बैरवा की ढाणी वाया देवनारायण मंदिर कालोता 1.5 किमी 48 लाख, नांगल बैरसी रोड से चावनडेडा बालाजी तक 1.5 किमी 48 लाख, महेश्वरा कलां से पीलाराम ढाणी तक 2 किमी 66 लाख कार्यों की स्वीकृति मिली है।
इन इलाकों में भी बनेगी नई सड़के
इसे अलावा नहर पुलिया से श्मशानघाट उदावाला तक 1 किमी 32 लाख, पाडली खुर्द से जोपाड़ा तक वाया बैरवा ढाणी 1.5 किमी 48 लाख, बरखेड़ा से एनएच 21 वाया सांसी मोहल्ला 1.5 किमी 48 लाख, भंडाना जासडावत मोहल्ला से मलारना रोड तक 1.5 किमी 48 लाख, जगरामपुरा से दुबल्या रोड तक 1 किमी 32 लाख, रामपुरा खुर्द से इंद्रा कॉलोनी तक 1 किमी 32 लाख व बैरवा बस्ती थूमड़ी तक 1 किमी तक 32 लाख रुपए की लागत से सड़क बनेगी।
सामने आई जानकारी के अनुसार दौसा जिले में अन्य क्षेत्रों में भी सड़क बनाई जाएगी और इसके लिए अलग से 5 करोड़ का बजट जारी किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से दौसा जिले के लोगों को विशेष फायदा होगा। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इन सड़कों के बनने से विशेष फायदा होने वाला है।