New Smart City : राजस्थान के छह शहरों में विकसित होगी नई स्मार्ट सिटी, बदलेगा शहरों का आधारभूत ढांचा
राजस्थान सरकार की तरफ से नई स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना बनाई है। यह स्मार्ट सिटी प्रदेश के छह शहरों में विकसित की जाएगी। इन स्मार्ट सिटी में सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी और इनकों आधुनिक तरीक से स्मार्ट सिटी को बसाया जाएगा। इन नई स्मार्ट सिटी विकसित करने का जिम्मा जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दिया गया है।
पहले जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का काम अकेले जयपुर शहर को विकसित करने का काम था, लेकिन अब सरकार की तरफ से जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पूरे प्रदेश में स्मार्ट सिटी विकसित करने का जिम्मा दिया गया है। शुरुआत में सरकार की तरफ से प्रदेश के छह शहरों का चयन किया गया है, जिनमें नई स्मार्ट सिटी विकसित की जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से 330 करोड़ रुपए से अधिक का बजट जारी किया गया है। इस बजट से चयनित शहरों में फेज बनाकर आधारभूत ढांचा सुधार और डिजिटल सर्विसेज के विस्तार पर खर्च होगी।
इन शहरों में विकसित की जाएगी नई स्मार्ट सिटी
राजस्थान सरकार की तरफ से जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को छह शहरों को विकसित करने का जिम्मा दिया गया है। इसके तहत राजस्थान के मंडावा, खाटूश्यामजी, भिवाड़ी, अलवर, बीकानेर, भरतपुर में नई स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी। इन शहरों में स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए बजट जारी कर दिया गया है।
इसके तहत मंडावा में 30 करोड़ रुपये, खाटूश्यामजी में 30 करोड़ रुपये, भिवाड़ी में 50 करोड़ रुपये, अलवर में 60 करोड़ रुपये, बीकानेर में 80 करोड़ रुपये और भरतपुर में 80 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटीज बनेगी। इन सभी शहरों में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। इसका मतलब यह संस्था ही मास्टर प्लानिंग, डिजाइनिंग, मॉनिटरिंग और निष्पादन की निगरानी की मुख्य एजेंसी होगी।
नई स्मार्ट सिटी में मिलेगी यह सुविधाएं
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से नई स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। जहां पर प्लान के तहत इन स्मार्ट सिटी को विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी में मुख्य सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, सीवर और ड्रेनेज लाइन का आधुनिकीकरण किया जाएगा, बिजली नेटवर्क को अंडरग्राउंड या सुरक्षित बनाना जाएगा।

