Movie prime

Rajasthan State Highway : राजस्थान में रेत के टीलों के बीच में बनेगा नया फोरलेन, हरियाणा से होगी सीधी कनेक्टिविटी

राजस्थान के रेत के टीलों के बीच से जल्द ही वाहन फर्राट भरते हुए नजर आएंगे
 

राजस्थान के रेत के टीलों के बीच से जल्द ही वाहन फर्राट भरते हुए नजर आएंगे। राजस्थान सरकार ने नए स्टेट हाईवे को मंजूरी दी है।  48 किलोमीटर लंबा बनने वाला स्टेट हाईवे फोरलेन होगा और यह राजस्थान के विभिन्न गांवों से होते हुए हरियाणा से सीधे जुड़ेगा। इसे दो राज्यों के बीच में सीधी कनेक्टिविटी होगी। रेत के टीलों पर बसे इन गांवों में विकास की नई राह देने वाला है।

इस स्टेट हाईवे का निर्माण राजस्थान के नीमराणा से वाया घीलोठ हरियाणा सीमा तक होगा। स्टेट हाईवे-111ए के नाम से जाने जाने वाले इस हाईवे के निर्माण पर 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने स्टेट हाईवे-111ए के निर्माण की नींव को रख दिया है और इसका पूजा अर्चना करके नारियल फोड़कर इसकी शुरुआत की गई।

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि इस स्टेट हाईवे का निर्माण शुरू हो गया है और जल्द से जल्द लोगों के लिए इस स्टेट हाईवे को समर्पित कर दिया जाएगा। इस स्टेट हाईवे को यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा। इसके कारण राजस्थान से दर्जनों गांव को बड़े शहरों में जाने के लिए कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा यहां पर उद्योग स्थापित होने की संभावनाएं बढ़ेगी और रोजगार के असर मिलने वाले है।

सीमा पर लगते हरियाणा के गांवों को मिलेगा फायदा 

नए स्टेट हाईवे के निर्माण से राजस्थान व हरियाणा के बीच में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस स्टेट हाईवे से जहां राजस्थान के लोगों का लाभ मिलने वाला है, वहीं राजस्थान सीमा पर लगते हरियाणा के गांव के लोगों को भी सीधा फायदा होने वाला है। सीमा के साथ लगते हरियाणा के गांव के लोग की आवाजाही राजस्थान में ज्यादा है। इसलिए उनके लिए आसनी होगी। इसके कारण हरियाणा के दर्जनों गांवों को इसका फायदा मिलने वाला है। 

राजस्थान के इन गांव की शहर से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

नए स्टेट हाईवे के निर्माण के बाद राजस्थान के गांव के लोगों को फायदा मिलने वाला है। कनेक्टिविटी अच्छी होने के चलते उनके जमीन के रेट में तेजी आएगी। इसके अलावा शहर से जुड़ने के कारण विकास की रफ्तार आएगी और शिक्षा के स्तर में भी सुधार होने वाला है। सबसे अहम बात है कि कनेक्टिविटी अच्छी होने से इन गांवों में भी रोजगार के अवसर बढ़ने वाले है। 

इन गांव से होकर निकलेगा स्टेट हाई 

स्टेट हाईवे-111ए का निर्माण नीमराना से नाघोड़ी तक होगा। इसलिए नीमराना से शुरू होने वाले इस स्टेट हाईवे के बीच में घिलोठ, डाबड़वास, चावण्डी, मांढ़ण, गिगलाना, रायसराना, बिघाना जाट होकर हरियाणा सीमा तक जाएगा। इसके कारण हरियाणा की सीमा के साथ लगते राजस्थान के लोगों की बड़े शहरों से कनेक्टिविटी होगी।