Movie prime

New Underbridge : राजस्थान के इस शहर में बनेगा अंडर ब्रिज, केंद्र सरकार ने मंजूर किए 15 करोड़

 

पिण्डवाड़ा शहर के प्रवेश द्वार जनापुर चौराहा पर अंडर ब्रिज निर्माण कार्य का शुक्रवार सुबह सांसद लुंबाराम चौधरी व आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। इस परियोजना के लिए 15.71 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिसका निर्माण कार्य शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार इस चौराहे पर दुर्घटनाओं में अब तक कई लोग जान गवां चुके हैं। सड़क दुर्घटना के बाद शहर सहित आसपास गांवों के ग्रामीणों में आक्रोश फैला था। जिस पर जनापुर सहित आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों ने जनवरी 2023 में जनापुर चौराहा पर सर्किल निर्माण की मांग को लेकर दो दिन तक संपूर्ण गांव बंद कर आंदोलन किया था।

इसके बाद राष्ट्रीय प्राधिकरण के उच्च अधिकारी हरकत में आए और मौके पर जांच पड़ताल कर ग्रामीणों की जायज मांग देखकर चौराहे पर अंडर ब्रिज निर्माण के लिए लिखा था, ग्रामीणों की यह मांग अब पूरी होने जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी, जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत, गणपत सिंह राठौड़, महामंत्री दुर्गा राम गरासिया, प्रधान नितिन बंसल, जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित, समाजसेवी जितेंद्र रावल सहित पिण्डवाड़ा नगर, झाडोली मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि तथा जनापुर के ग्रामीण उपस्थित रहे।

समिति कार्यकर्ताओं व विधायक में तीखी बहस, की नारेबाजी

जनापुर चौराहे के पास अंडर ब्रिज निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद व जिलाध्यक्ष को ज्ञापन देने पहुंचे पिण्डवाड़ा कॉलेज संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की कॉलेज निर्माण की जगह बदलने को लेकर विधायक समाराम गरासिया से तीखी बहस हो गई।

इसके बाद समिति के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। विधायक के सफाई देने और निर्णय के पीछे कारण समझाने के बावजूद लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। माहौल गर्माता देख सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में विधायक गरासिया कार्यक्रम स्थल से गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। समिति के लोगों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान किया।

FROM AROUND THE WEB