Movie prime

उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने बीकानेर की निमिषा शर्मा को 3 साल के लिए अधिवक्ता के रूप में दी नियुक्ति

 

RNE NETWORK.

बीकानेर की महिला अधिवक्ता निमिषा शर्मा को उत्तर-पश्चिमी रेलवे डिवीजन को और से जिला एवं सत्र न्यायालय में रेलवे की ओर से मुकदमों में उत्तर-पश्चिमी रेलवे का पक्ष न्यायिक पूर्ण मुद्दों में पारदर्शिता से रखने हेतु प्रतिनिधित्व के रूप में उत्तर-पश्चिमी रेलवे द्वारा अधिवक्ता के रूप में नियुक्त प्रदत की है। अधिवक्ता निमिषा शर्मा को उक्त नियुक्त आगामी तीन वर्षों के लिए की गई है जिसकी बढ़ोतरी विभागीय आदेशानुसार होने की प्रबल संभावनाएं है।

अधिवक्ता निमिषा शर्मा की उक्त जिम्मेदारी के आदेश उत्तर-पश्चिमी रेलवे के ऑथराइज्ड ऑथोरिटी डी.जी.एम. लॉ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे प्रतुल सुरोलिया द्वारा अपने आदेश में की गई है। विदित रहे कि अधिवक्ता निमिषा शर्मा दवारा कई सामाजिक मुद्दों एवं ऐतिहासिक जलाशयों की आगोर रूपी धरोहर को भूमाफियों से सुरक्षित रखने के लिए भी जन हितार्थ बीड़ा उठाया हुआ है जिसके तहत जनहित याचिका अधिवक्ता द्वारा स्वयं के नाम से माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर में भूमाफियों से आगोर भूमि मुक्त करने के लिए एक जनहित याचिका भी प्रस्तुत की गई है। अधिवक्ता निमिषा शर्मा ने विश्वास दिलाया कि वह उत्तर-पश्चिमी रेलवे द्वारा सौंपे गए पैनल लॉयर रूपी अपने कर्तव्यों को रेलवे के हित में बखूबी अदा करेंगे।

FROM AROUND THE WEB