NH Rest House : राजस्थान में एनएच-52 पर ड्राइवरों-यात्रियों के लिए अब विश्राम केंद्र बनेगा
लंबी दूरी पर चलने वाले ट्रक चालक व यात्रियों के लिए बड़ी राहत का समाचार है। अब लंबी दूरी के दौरान उनको होटल में कमरे लेने के खर्च से बच सकेंगे और उनको यात्रा के बीच में आराम करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए नेशनल हाईवे की तरफ से विश्रामगृह बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। राजस्थान से निकलने वाले नेशनल हाईवे 52 पर विश्रामगृह बनाया जाएगा, ताकि लंबी दूरी से आने वाले वाहन चालक व यात्री यहां पर आराम कर सकेंगे। इससे जहां पर सड़क हादसों में कमी आएगी, वहीं लोगों को होटल के मोटे खर्च से भी बच सकेंगे।
लंबी दूरी के वाहन चालकों को अब एनएच-52 पर सफर के दौरान राहत भरा ठिकाना मिलने वाला है। परिवहन विभाग ने हाइवे पर अत्याधुनिक सुविधा व विश्राम केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने दो दिन पहले कलेक्टर को पत्र लिखकर 5 बीड जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। ये सुविधा केंद्र सरगोठ से फतेहपुर के बनेगा। जगह मिलने बाद एनएचएई व पीडब्ल्यूडी की ओर से भवन बनवाया जाएगा।
सह उप परिवहन आयुक्त डॉ. वरिंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि हाइवे से गुजरने वाले ट्रक व बस ड्राइवरों को यहां घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। फूड प्लाजा, स्वच्छ वॉशरूम, पार्किंग, चालक व यात्रियों के लिए विश्राम कक्ष बनाए जाएंगे। यहां इश्वरों को मेडिकल सुविधा भी मुहैया होगी। इसमें यात्रियों को रुकने के लिए आधुनिक सुविधा मिलने वाली है।

