Movie prime

Bikaner :  पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला के साथ कांग्रेस ने गोचर बचाने के लिए उपवास रखा, धरना दिया

 

RNE Bikaner.
 

देशभर में जहां गोपाष्टमी के मौके पर गौपूजन हो रहा है और राजस्थान में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपत्नी अपने निवास पर गाय की पूजा की है वहीं बीकानेर में कांग्रेस ने इस मौके पर उपवास रखा और धरना दिया। पूर्वमंत्री डा.बी.डी.कल्ला की अगुवाई में शहर कांगेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित पूरी कांग्रेस कलेक्ट्रेट मंे धरने पर बैठी। दावा किया गया कि सभी धरनार्थी एक दिन का उपवास भी रख रहे हैं।
 ad1

दरअसल कांग्रेस का यह प्रदर्शन बीकानेर में लंबे समय गोचर को लेकर चल रहे आंदोलन का हिस्सा है। यहां मास्टर प्लान में गोचर भूमि को व्यावसायिक उपयोग के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है। इसके विरोध में संत, महात्मा, समाजसेवी, आम बीकानेरी सहित अधिकांश विधायक एवं विपक्ष आंदोलित है। ऐसे मंे कांग्रेस ने गोपाष्टमी पर गोचर बचाने के लिए धरना और उपवास करने की घोषणा की थी। सुबह से ही धरना पर पहुंचे नेताओं ने सरकार और प्रशासन को जमकर कोसा।
 

पूर्वमंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा, यह गोचर भूमि बीकानेर के भामाशाहों ने सरकार से खरीदकर गायों के चरने के लिए रखी गई। इस जमीन को सरकार व्यापारिक उपयोग करने के लिए प्रस्तावित करती यह सहन नहीं होगा।
 

पूर्वमंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा, जो जमीन बीकानेर के भामाशाहों ने रियासतकाल में सरकार से खरीदकर गायों के लिए रखा था उसका बीडीए के नाम स्थानांतरण होना किसी भी तरह उचित नहीं है। हम इसे सहन नहीं करेंगे। गाय के नाम सरकार बनाने वाली भाजपा के इस कृत्य को सहन नहीं करेंगे।
 

धरनास्थल पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, मकसूद अहमद, आनंदसिंह सोढ़ा, गजेन्द्रसिंह सांखला आदि मौजूद रहे।

FROM AROUND THE WEB