Movie prime

Officer Transfer : राजस्थान में किया बड़ा प्रशासनिक उलटफेयर, 222 अधिकारियो का एक साथ किया तबादला 

फेरबदल में प्रदेश के कई प्रमुख विभागों, जिलों और प्राधिकरणों में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है
 

राजस्थान में सरकार की तरफ से अधिकारियों के तबादलों में बड़ा उलटफेयर किया गया है। जहां पर राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों को बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। इसमें एक ही साथ 222 अधिकारियों का तबादला किया गया है। फेरबदल में प्रदेश के कई प्रमुख विभागों, जिलों और प्राधिकरणों में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।

साथ ही कई एपीओ (Awaiting Posting Order) अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है। यहां जानें कहां-किसको मिली पोस्टिंग। पंकज ओझा का तबादला खाद्य सुरक्षा निदेशालय में तैनात पंकज ओझा, जिन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेशभर में मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई की थी, उन्हें गौ-पालन निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में हुए छापों की व्यापक चर्चा रही है, जिसके बाद अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।


संयुक्त सचिव स्तर पर बड़े फेरबदल जयपुर स्थित सचिवालय में कई संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों का विभाग बदला गया है। दिनेश कुमार जांगिड़ को सहकारिता विभाग से हटाकर पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। असलम शेर खान को जल संसाधन विभाग से हटाकर अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में नई जिम्मेदारी दी गई है।

नरेंद्र कुमार बंसल, जो पहले कार्मिक विभाग में संयुक्त सचिव थे, अब उन्हें जयपुर नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की भूमिका सौंपी गई है। आनंदी लाल वैष्णव को प्रसारण निगम से हटाकर गृह विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा गया है।

विश्वविद्यालयों में भी प्रशासनिक नियुक्तियां आशु चौधरी, जो पहले खनन विभाग में संयुक्त सचिव थीं, अब उन्हें राजस्थान यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया गया है। अशोक कुमार को देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पद से हटाकर महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर में रजिस्ट्रार बनाया गया है।

प्राधिकरणों में नए सचिवों की तैनाती सुरेश कुमार नवल, जो अभी तक राजस्व अपील अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, अब उन्हें भरतपुर विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। अरविंद सारस्वत को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DPR) से हटाकर खनन विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।


जयपुर नगर निगम ग्रेटर में अहम बदलाव सीमा कुमार, जो पहले नगर निगम ग्रेटर की अतिरिक्त आयुक्त थीं, अब उन्हें स्थानीय निकाय विभाग में अतिरिक्त निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह नरेंद्र कुमार बंसल को अब जयपुर नगर निगम ग्रेटर का नया अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है। कुछ तबादले निरस्त भी किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल में 6 से अधिक अधिकारियों के पूर्व में किए गए तबादले निरस्त कर दिए गए हैं।

सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाना और विकास कार्यों को गति देना है। राज्य सरकार द्वारा इतने बड़े स्तर पर किया गया यह बदलाव यह संकेत देता है कि वह प्रशासनिक कार्यों में गति और उत्तरदायित्व की स्पष्टता सुनिश्चित करना चाहती है। साथ ही, ऐसे अधिकारी जिन्हें अब तक पोस्टिंग नहीं मिली थी, उन्हें भी सक्रिय भूमिका सौंपी गई है।