Movie prime

Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल

 
RNE Bikaner. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी आकाओं को सबक सिखाने की भारतीय कार्रवाई के साथ युद्ध जैसे हालात में बचाव का अभ्यास तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को बीकानेर में कई जगह मॉक फायर ड्रिल हुई। इनमें सबसे बड़ी ड्रिल बीछवाल स्थित इंडेन बॉटलिंग प्लांट में स्थित हॉर्टन स्फीयर पर सिविल मॉक फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नाल थाने में एयर स्ट्राइक से उपजाने वाले हालात की कल्पना करते हुए बचाव का अभ्यास किया गया। Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल बॉटलिंग प्लांट में मॉक फायर ड्रिल : Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल बीछवाल स्थित इंडेन बॉटलिंग प्लांट में स्थित हॉर्टन स्फीयर पर सिविल मॉक फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के समन्वय से आयोजित मॉक ड्रिल में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर और आईओसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक भैरूदान बारहठ सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। इसका उद्देश्य संयंत्र की आपातकालीन तैयारियों का मूल्यांकन करना और उन्हें और सुदृढ़ बनाना था। Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल आग लगने, बचने, ऑल क्लियर सायरन बजने तक यूं चली ड्रिल : ड्रिल के दौरान एक काल्पनिक आपात स्थिति उत्पन्न की गई और संयंत्र परिसर एवं पार्किंग क्षेत्र में मौजूद सभी कर्मचारियों को शीघ्रता और कुशलता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस निकासी प्रक्रिया का संचालन जिला प्रशासन के संबंधित विभागों द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। इसमें बेहतरीन समन्वय और नियंत्रण देखने को मिला। Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल मॉक ड्रिल के अंतर्गत अग्निशमन कार्य आईओसीएल बीकानेर बीपी की टीम ने भी तत्परता से काम किया। टीम ने अग्नि से संबंधित आपात स्थितियों से निपटने की अपनी क्षमता और दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रशासन की ओर से घायलों एवं प्रभावितों को एम्बुलेंस के माध्यम से पीबीएम अस्पताल तक पहुंचाने में भी सहयोग प्रदान किया गया। लगभग पौन घंटे चले ड्रिल का समापन 'ऑल क्लियर' सायरन बजाकर किया गया। Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) सौरव तिवाड़ी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) रमेश देव सहित फैक्ट्री निरीक्षक; बीछवाल थाने के थाना प्रभारी तथा म्युचुअल एड सदस्य उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने IOCL बीकानेर की सक्रिय पहल, परिचालन स्तर की तैयारी और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने संयंत्र की टीम द्वारा आपात प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल के उच्च मानकों को बनाए रखने की सराहना की। Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल नाल थाने में एयर स्ट्राइक : पाक सीमा से सटते और एयर फोर्स स्टेशन के नजदीकी नाल पुलिस थाने में एयर स्ट्राइक के दौरान बचाव का अभ्यास किया। इस दौरान हमले से बचाव, घायलों की देखभाल, प्राथमिक उपचार देने, उन्हें हॉस्पिटल ले जाने जैसी पूरी प्रक्रिया निभाई गई। फायर ब्रिगेड सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता का परीक्षण किया गया। Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल संभागीय आयुक्त रवि कुमार सूरपुर, IG ओमप्रकाश पासवान, ASP कैलाशचन्द्र सांदू, ADM रामवतार कुमावत आदि की देखरेख में यह मॉक ड्रिल हुई। यह एक तरीके से संसाधनों का परीक्षण भी था। इसमें जो संसाधन या व्यवस्थाएं दुरुस्त करने लायक है उनकी रिपोर्ट बनाकर कारवाई शुरू की गई। Operation SINDOOR : बॉटलिंग प्लांट में आग, नाल थाने पर मिसाइल गिरने के हालत बना मॉक ड्रिल

FROM AROUND THE WEB