राज्य में नया शिक्षण सत्र 1 अप्रैल 2026 से शुरू करने की तैयारी, शिक्षक संगठनों व शिक्षा सचिव की संयुक्त बैठक आज जयपुर में
Oct 15, 2025, 10:46 IST
RNE Bikaner.
राजस्थान में नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल 2026 से शुरू करने की तैयारियां तेज हो गयी है। इस विषय पर चर्चा करने के लिए शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में आज 15 अक्टूबर को शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में आयोजित हो रही है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी शिक्षक संगठनों को पत्र भेजकर बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। बैठक शाम 4 बजे शिक्षा संकुल स्थित समसा सभागार में आयोजित होगी।
बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदुओं में स्कूलों में नया सत्र 1 अप्रैल 2026 से शुरू करना सहित कई शैक्षिक विषयो पर चर्चा होगी। बैठक में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी शामिल होंगे।