Movie prime

बीकानेरवासियों के लिए पान खाना अब महंगा होगा, पान के दाम 90 रुपए तक

पान के दो टुकड़े करवाए तो 05 रुपए ज्यादा लगेंगे, बीकानेर के पान मर्चेन्ट एसोसिएशन ने पान की नई दरें घोषित की
 

RNE Bikaner. 
बीकानेर के लोगों को मिठाई के साथ ही पान का शौकीन भी माना जाता है। यही वजह है कि आज भी इस शहर के हर मोहल्ले, बाजार में पान की दुकान मिल जाती है। हालांकि गुटखे का प्रचलन ज्यादा होने और महंगाई बढ़ने के बाद इन दुकानों और पान के शौकीनों संख्या में थोड़ी कमी महसूस की जाती है लेकिन अब भी फेमस दुकानों पर पान के शौकीनों की लाइन लगती है। 

इन सबके बीच शौकीनों के लिए एक खबर यह है कि अब पान खाना थोड़ा महंगा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि बीकानेर पान मर्चेन्ट एसोसिएशन ने पान की नई दरें तय की है। ये दरें एक फरवरी से लागू होगी। इन दरों के मुताबिक न्यूनतम 20 रुपए और अधिकतम 90 रुपए रेट रखे गए हैं। ये नई दरें 01 फरवरी से लागू होगी।

जानिए किस पान की कितनी कीमत

- मद्रास पत्ता सादा: ₹20
- मीठा पत्ता सादा: ₹25
- मद्रास नवरतन चटनी पान: ₹30
- मीठा नवरतन चटनी पान: ₹35
- मद्रास पत्ता 120 नं. जर्दा: ₹20
- मीठा पत्ता 120 नं. जर्दा: ₹25
- मद्रास पत्ता 160 नं. जर्दा: ₹35
- मीठा पत्ता 160 नं. जर्दा: ₹40
- नवरतन 90 नं. किमाम: ₹80
- नवरतन चटनी + नवरतन 90 नं. किमाम: ₹90

दो टुकड़े करवाने पर 05 रुपए ज्यादा

एसोसिएशन के सचिव विष्णु सांखला ने बताया कि पान के दो टुकड़े करवाने पर ₹5 अतिरिक्त चार्ज लगेगा। पान की नई दरें 1 फरवरी से प्रभावी रूप से लागू होंगी और नया रेट लिस्ट कार्ड सभी पान की दुकानों में वितरण किया जाएगा।

05-06 साल से चल रहे थे पुराने रेट

बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश कुमार सोलकी ने बताया कि पान की दरें पिछले 5-6 सालों से नहीं बढ़ी हैं, लेकिन इन 5-6 सालों में पान संबंधित मटेरियल की कीमतों में दो से तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पान की गुणवत्ता और महंगाई से उत्पादन लागत बढ़ने के कारण को ध्यान में रखकर पान की नई दरें तय की गई हैं।

FROM AROUND THE WEB