Movie prime

निजी एयरलाइंस पर लगा बड़ी लापरवाही का आरोप, जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों को बिना सामान ले गये

 

RNE Network.

इंडिगो एयरलाइंस का एक गंभीर मामला सामने आया है। इन दिनों एयर इंडिया सहित अधिकतर एयरलाइंस को लेकर लगातार कुछ नेगेटिव खबरें ही सुनने को मिल रही है। यात्रियों के लिए ये बडी चिंता की बात हो गई है।
 

जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में 30 आर्मी अफसरों और अन्य यात्रियों को उनके बैग के बिना ही मंजिल तक पहुंचा दिया गया। एयरलाइन ने पेलोड ( वजन सीमा ) का हवाला देकर यात्रियों का सामान जयपुर एयरपोर्ट पर ही उतार दिया।
 

हालांकि यह मामला शुक्रवार का है। शिकायत के बाद शनिवार को यात्रियों से संपर्क कर सामान सुरक्षित पहुंचाया। इधर एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पेलोड प्रतिबंधों के कारण सामान ऑफलोड किया गया है।