Movie prime

New Four Lane Highway : राजस्थान के लोगों को मिलेगी नए फोरलेन हाईवे की सौगात, किसानों को मिलेगा 70 करोड़ का मुआवजा 

राजस्थान की जनता को एक नए फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने वाली है। इस हाईवे का निर्माण राजस्थान सरकार की तरफ से किया जाएगा और इसके लिए सरकार की तरफ से 560 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।
 

राजस्थान की जनता को एक नए फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने वाली है। इस हाईवे का निर्माण राजस्थान सरकार की तरफ से किया जाएगा और इसके लिए सरकार की तरफ से 560 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। इस हाईवे के निर्माण का कार्य नए साल से शुरुआत हो जाएगी और दो साल में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण में आएगी, उन पर नोटों की बारिश होगी। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से किसानों को दिए जाने वाले मुआवज की 70 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। 

आपको बता दे कि राजस्थान सरकार की तरफ से अलवर से बहरोड़ मार्ग को फोरलेन हाईवे में बदलने का प्लान बनाया गया है।  अलवर से बहरोड़ तक बनने वाले इस फोरलेन हाईवे के लिए 516 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसी) ने सरकार को भेज दी। फोरलेन हाईवे के निर्माण के बाद अलवर से बहरोड़ पहुंचने में 45 मिनट का समय लगेगा और वाहन इस हाईवे पर फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे।

फिलहाल अलवर से बहरोड मार्ग दो लेन का है। इसके कारण वाहनों की स्पीड नहीं बढ़ पाती है और आए दिन इस पर सड़क हादसे होते है। फोनलेन बनने के बाद इसके बीच में डिवाइडर बनाए जाएंगे। अलवर से बहरोड़ की दूरी करीब 60 किमी है, लेकिन मार्ग जर्जर होने की वजह से इस दूरी को तय करने में दो घंटे लग रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने अलवर-बहरोड़ मार्ग फोरलेन करने का प्रस्ताव पास किया। इसके निर्माण की जिम्मेदारी आरएसआरडीसी को दी गई। उनकी ओर से सर्वे कराकर डीपीआर तैयार करवाई गई है, जो अब सरकार को भेज दी गई है।

अलवर से बहरोड़ की दूरी 70 किलोमीटर, दो साल में होगा काम 

अलवर से बहरोड़ की लगभग दूरी 60 किलोमीटर है, लेकिन ज्यादा घुमाव होने के कारण इसकी दूरी 70 किमी के मार्ग का निर्माण किया जाएगा। मंजूरी के बाद करीब दो साल में यह काम पूरा होने की उम्मीद है। सड़क मार्ग के बीच में डिवाइडर होगा और उसमें पौधरोपण किया जाएगा।

ये घुमाव होंगे खत्म

डीपीआर के मुताबिक सोड़ावास के पास ओवरब्रिज बनाया जाएगा, जिससे वाहनों की रफ्तार बढ़ेगी। इसके अलावा जिदौली, आलमपुर व डहरा का घुमाव खत्म हो जाएगा। इस रोड के लिए 16 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता और होगी। इसके लिए अलग से 75 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
 

FROM AROUND THE WEB