पीएम मोदी 28 को कर सकते है रिफाइनरी का उद्घाटन, पचपदरा में होगा रिफाइनरी का शुभारंभ, तैयारियां हो रही है
Jan 3, 2026, 07:58 IST
RNE Network.
राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के शुभारंभ को लेकर प्रस्तावित तिथि सामने आई है।

बालोतरा जिले के पचपदरा क्षेत्र में स्थापित रिफाइनरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को कर सकते है। उद्घाटन के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
इसे लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पंचायत समिति बालोतरा ने समारोह में अनुमानित 50 हजार लोगों के लिए फूड पैकेट की आपूर्ति को लेकर ई - निविदा आमंत्रित की है।

