Movie prime

Police Promotion : राजस्थान के पुलिस कर्मियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, यह एसआई से सीएसआई बने

पुलिस पदोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक बिपिन कुमार पांडेय द्वारा जारी
 

पुलिस विभाग में पदोन्नति के लिए वर्ष 2022-23 में परीक्षा हुई थी। इसमें प्रदेश के 546 उपनिरीक्षकों को बुधवार को पदोन्नति दी गई। इनमें से उदयपुर रेंज के 38 उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया। विभाग द्वारा जल्द ही इनकी नियुक्ति पद के अनुसार की जाएगी।

ad1

पुलिस पदोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक बिपिन कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार उदयपुर रेंज के महेश जोशी पुत्र शंकरलाल, विजेंद्र सिंह पुत्र कुबेर सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह, प्रवीण कुमार पुत्र दुर्गाराम, प्रवीण राजपुराहित पुत्र बग्गाराम, सुरेश विश्नोई पुत्र किशनाराम,

परमेश्वर पाटीदार पुत्र विठ्ठल पाटीदार, देवेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, मुकेश नागदा पुत्र तुलसी राम, अनिल कुमार पुत्र तेजाराम, करणाराम पुत्र चतुराराम, गोपालनाथ पुत्र हीरानाथ, गजवीर सिंह पुत्र जालम सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, चंद्रपाल सिंह लक्ष्मण सिंह, विनोद मेनारिया पुत्र तुलसीराम, महेंदर सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह देवड़ा,

ओंकार सिंह पुत्र अजयकुमार, सुरेंद्र सिंह शेखावत पुत्र चतर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र करण सिंह, ठकराराम पुत्र मोतीराम, भवानी शंकर पुत्र भूरालाल, मधु कुंवर पुत्री गोपालसिंह, मनीष कुमार पुत्र मोतीलाल, रतनलाल पुत्र भैरूलाल, धनपत सिंह पुत्र प्रकाश नारायण, हिम्मत बुनकर पुत्र कचरूलाल, मुकेश चंद पुत्र बालूराम, अरुण खांट पुत्र रतनलाल खांट,

प्रीति रत्नू पुत्री प्रेमसिंह, दीपक कुमार पुत्र भंवरलाल, राकेश कटारा पुत्र हवासिंह कटारा, सूरज मल पुत्र अमृत लाल, हरिशंकर पुत्र पंचा कटारा, हेमंत कुमार पुत्र थावरचंद, राजेश कुमार पुत्र नटवरलाल, राजुदेवी राज पुत्री हजारीलाल, ओमसिंह पुत्र नरपत सिंह को पदोन्नत किया गया है।

FROM AROUND THE WEB