Movie prime

Power cut : राजस्थान के इस शहर की 3 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

रामगंजमंडी डिस्कॉम की ओर से शहर में मंगलवार को 3 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
 

रामगंजमंडी डिस्कॉम की ओर से शहर में मंगलवार को 3 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एईएन ज्वाला कुमार वर्मा ने बताया कि स्टेशन चौराहे पर लगे  ट्रांसफार्मर पोल और टावर पोल को शिफ्ट करवाने का कार्य संवेदक की ओर से किया जाएगा।

इसके कारण 11 केवी फीडर नंबर 1 और 5 मारुतिनगर की बिजली सप्लाई  दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसके कारण फीडर नंबर 1 से जुड़े बाजार नंबर 1 आंशिक, बाजार नंबर 7, कृष्णा कॉलोनी, रोसली रोड, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, अदालत, अदालत रोड, सुभाष कॉलोनी, आजाद कॉलोनी, मोहल्ले, धानमंडी, गुर्जर पावरहाउस के पीछे, अंबेडकर सर्किल, स्टेशन चौराहे,

मारुतिनगर फीडर से जुड़े खैराबाद बाइपास रोड, वृंदावन कॉलोनी, राजपूत कॉलोनी, गोकुलधाम कॉलोनी, सुखदेव नगर, खैराबाद रोड, राजनगर, यमुना नगर, लक्ष्मीनगर, मारुति नगर, बसंत विहार, फलौदी कॉलोनी की बिजली सप्लाई दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।