Principal Caught Bribe : राजस्थान में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए प्रिसिंपल पकड़ा, ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत
राजस्थान के एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल को जयपुर से रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। मेडिकल कालेज का प्रिसिंपल निर्माण ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी की टीम ने प्रिसिंपल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया प्रिसिंपल सिरोही के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। जहां पर ठेकेदार से रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था और बिल पास नहीं कर रहा था। पकड़े गए प्राचार्य की पहचान श्रवण मीणा के रूप में हुई है। उसने अपना जयपुर में आवास बनाया हुआ था और वहीं पर बुलाकर ठेकेदार से रुपये मांग रहा था।
निर्माण ठेकेदार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसने भीमराव अंबेडकर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज सिरोही में हास्टल बनाने का ठेका लिया हुआ है। जहां पर हास्टल निर्माण के बिल पास करने की एवज में भीमराव अंबेडकर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज सिरोही का प्राचार्य श्रवण मीणा उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं।
रिश्वत नहीं देने पर उसके बिल को पास नहीं कर रहा है। इससे वह परेशान हो गया है। इस पर एसीबी की टीम ने छापामार दल का गठन किया। जहां पर ठेकेदार द्वारा प्राचार्य श्रवण मीणा से संपर्क किया तो उसने जयपुर में अपने आवास पर बुला लिया। जैसे ही ठेकेदार द्वारा रिश्वत के रुपये प्राचार्य श्रवण मीणा को दिए और एसीबी की टीम की तरफ से इशारा कर दिया।
जहां पर एसीबी की टीम ने छापेमारी करके उसको पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से रिश्वत के लिए हुए रुपये बरामद कर लिए। जयपुर के राजा पार्क इलाके में DG एसीबी गोविंद गुप्ता के निर्देश पर प्रिंसिपल को ऱिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अब एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है।

