Movie prime

Rajasthan Project : राजस्थान में 52 हजार करोड़ से बन रहा प्रोजेक्ट, 35 हजार को मिलेगा रोजगार 

केंद्र सरकार का 52,877 करोड़ का प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है और उसका 90 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है।
 

केंद्र सरकार का राजस्थान के विकास के लिए पूरा फोकस किया जा रहा है। जहां पर करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट दिए गए है और उन पर तेजी से काम चल रहा है। यह प्रोजेक्ट पूरे होते ही राजस्थान में विकास के साथ रोजगार के नए अवसर लेकर आने वाला है। केंद्र सरकार का 52,877 करोड़ का प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है और उसका 90 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है।

इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही राजस्थान में 35 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलने वाले है। मानसून सत्र में भी प्रोजेक्ट का मामला उठा। जहां पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने राज्यसभा में कहा है कि राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (आरआरएल) वाणिज्यिक संचालन के लिए 31 मार्च 2026 तक तैयार हो जाएगी।

इसका काम तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार की तरफ से 52,877 करोड़ से अधिक की पूंजी निवेश हो चुकी है, जिससे प्रत्यक्ष रूप से 35 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। इसका अब तक करीब 90.3 फीसदी काम पूरा हो चुका है। राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (आरआरएल) का मामला राज्यसभा में सांसद मदन राठौड़ ने उठाया था।

जहां पर राज्य मंत्री गोपी उनके सवाल का जवाब दिया। राज्यमंत्री गोपी ने बताया कि रिफाइनरी में 15 जुलाई 2025 तक 90.3 फीसदी काम पूरा हो गया था। इसलिए इस साल के अंत तक इसका काम पूरा हो जाएगा और अगले वर्ष इस प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जाएगा।