Movie prime

New Rail Line Rajasthan : राजस्थान में 52 किमी लंबाई की नई रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव, चार जिलों की होगी सीधी कनेक्टिविटी 

राजस्थान के चार जिलों को जोड़ने वाली नई रेल लाइन का प्रस्ताव आया है। इस नई रेल लाइन परियोजना पर 850 करोड़ का अनुमानित खर्च होने की संभावना है।
 

राजस्थान में केंद्र सरकार की तरफ से कई नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें जहां पर नई रेलवे लाइन मंजूर हो चुकी है और उनको बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी बीच में राजस्थान के चार जिलों को जोड़ने वाली नई रेल लाइन का प्रस्ताव आया है। इस नई रेल लाइन परियोजना पर 850 करोड़ का अनुमानित खर्च होने की संभावना है।

इस नई रेल लाइन परियोजना को लेकर सांसद एवं एक राष्ट्र एक चुनाव संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। जहां पर नई रेल लाइन के साथ राजस्थान के कई दूसरी प्रोजेक्ट की मांग रखी गई है। सांसद पीपी चौधरी ने विशेष रूप से बिलाड़ा-रास नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए पुनः आग्रह किया।

सांसद चौधरी ने रेल मंत्री को बताया कि प्रारंभ में प्रस्तावित बिलाड़ा-बर रेल प्रोजेक्ट की रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई थी, जिसके बाद बिलाड़ा-रास मार्ग को व्यवहारिक विकल्प के रूप में चुना गया। इस नई परियोजना की फिजिबिलिटी स्टडी वर्ष 2022-23 में पूरी हो चुकी है। प्रस्तावित रूट की लंबाई लगभग 52.6 किलोमीटर है, जिस पर निर्माण लागत करीब 850 करोड़ रुपये अनुमानित है।

बिलाड़ा-रास मार्ग से इन जिलों की होगी सीधी कनेक्टिविटी 

सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि बिलाड़ा-रास मार्ग चार जिलों के लिए वरदान साबित होगी। रेल लिंक पाली, अजमेर, जोधपुर और नागौर जिलों को सीधा जोड़ने की क्षमता रखता है। साथ ही प्रतिदिन लगभग 3000 से अधिक यात्रियों के आवागमन के अलावा सीमेंट, कृषि और औद्योगिक उत्पादों के परिवहन से रेलवे को राजस्व भी मिलेगा। परियोजना के पूरा होने पर ब्यावर से जोधपुर की दूरी में लगभग 58 किलोमीटर तक की कमी आएगी।

चौधरी ने रेल मंत्री को बताया कि प्रस्तावित मार्ग में भूमि अधिग्रहण सरल है तथा पर्यावरणीय प्रभाव भी न्यूनतम आने की संभावना है। परियोजना को जल्द स्वीकृति मिलने पर अनेक क्षेत्रों में आर्थिक उन्नति के नए अवसर खुलेंगे और बड़ी संख्या में आमजन को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

इसी दौरान सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में कई ट्रेनों के ठहराव, रेलवे अंडर पासों पर जल भराव की समस्या समाधान और अन्य यात्री सुविधाओं को लेकर भी मंत्री से अलग-अलग मांगें रखीं। मुलाकात के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रुख सकारात्मक रहा। वहीं बिलाड़ा-रास रेल लाइन परियोजना को लेकर पूरे क्षेत्र में उम्मीदें फिर मजबूत हो गई हैं।
 

FROM AROUND THE WEB