सरकारी भवनों की गुणवत्ता की होगी जांच, सीएम ने जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
RNE Network.
प्रदेश में लगातार हो रही भवनों के गिरने की घटनाओं के बाद सरकारी भवनों की गुणवत्ता की जांच के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा फैसला किया है।
सरकार पिछले 6 सालों में बने सभी राजकीय भवनों की जांच करवाएगी। यदि किसी भवन की गुणवत्ता में जांच की कमी पाई गयी तो दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी। अब भविष्य में कोई दुर्घटना होती है तो उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 6 वर्षों में बने सरकारी भवनों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची बनाएं तथा एक विशेष राज्य स्तरीय कमेटी बनाकर निर्माण गुणवत्ता की जांच की जाये।
ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान:
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के लिए आपदा प्रबंधन मद से स्वीकृति प्राप्त की जाए तथा प्रस्ताव तैयार कर कार्य किये जायें। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए भवनों के निरीक्षण, मरम्मत और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाये।